न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Wed, 09 Feb 2022 10:05 AM IST
सार
‘फैबीस्प्रे’ से कोरोना के उन मरीजों का उपचार किया जाएगा, जिनमें महामारी तेजी से बढ़ने का अंदेशा होगा।
ख़बर सुनें
विस्तार
कोरोना महामारी के इलाज के लिए नैसल स्प्रे के रूप में एक और दवा आ गई है। ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स ने कनाड़ा की कंपनी ‘सैनोटाइज’ (SaNOtize) के रूप में भारत में नाइट्रिक आक्साइड आधारित नैसल स्प्रे ‘फैबीस्प्रे’ (FabiSpray) बाजार में पेश कर दिया है। भारत के ड्रग नियामक ने बीते दिनों इसे मंजूरी दी थी।
ग्लेनमार्क ने बुधवार को एलान किया कि उसने भारत में ‘फैबीस्प्रे’ बांड नाम से यह नैसल स्प्रे लांच कर दिया है। इससे कोरोना के उन मरीजों का उपचार किया जाएगा, जिनमें महामारी तेजी से फैलने का अंदेशा होगा।