शकुन बत्रा की इस बात में ही इस फिल्म के सीधे ओटीटी पर रिलीज होने का राज भी छुपा है। फिल्म इंडस्ट्री में ये चर्चा अरसे से चल रही है कि करण जौहर अब किसी तरह के विवाद में नहीं पड़ना चाहते। पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की आसामयिक मौत के बाद से सबसे ज्यादा निशाने पर वही रहे और हाल ही में उनके घर आयोजित दावत के बाद एक साथ कई मशहूर शख्सीयतों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर भी लंबा विवाद हो चुका है। फिल्म ‘गहराइयां’ में दीपिका पादुकोण के तमाम ऐसे दृश्य बताए जाते हैं जिन्हें सिनेमाघरों में दिखाए जाने पर विवाद होने की आशंका जताई गई है।
फिल्म ‘गहराइयां’ को लेकर करण जौहर कहते हैं, “ये फिल्म आधुनिक रिश्तों का एक गहन, वास्तविक और ईमानदार ऑब्जर्वेशन है। शकुन ने मानवीय भावनाओं की जटिलताओं को चित्रित करने का अभूतपूर्व काम किया है। उनकी मेहनत और कलाकारों के ईमानदार व पॉवरफुल पफॉर्मेंस ने मिलकर फिल्म को वाकई एक सम्मोहक स्टोरी बना दिया है। अमेज़न प्राइम वीडियो पर गहराइयां का प्रीमियर करने को लेकर हम रोमांचित हैं। शेरशाह के बाद उनके साथ यह हमारी दूसरी भागीदारी है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह फिल्म भारत और दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगी।”
धर्मा प्रोडक्शंस के साथ एक नई कारोबारी साझेदारी शुरू कर रहे वायकॉम18 स्टूडियोज के सीओओ अजित अंधारे के मुताबिक, “फिल्म ‘गहराइयां’ कई मायनों में एक स्पेशल प्रोजेक्ट है। इसमें शकुन बत्रा, दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसी आला दर्जे की प्रतिभाएं एक साथ मौजूद हैं। हमने इस फिल्म के लिए धर्मा प्रोडक्शंस के साथ सहभागिता करने का पूरा आनंद उठाया है और अब अमेजन प्राइम वीडियो के दम पर इसे ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचाने हेतु तत्पर हैं।” ये फिल्म ओटीटी पर 25 जनवरी को रिलीज होगी।
