सार
फिल्म के गाने डूबे में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की बोल्ड केमिस्ट्री नजर आ रही है। गाने के वीडियो में दोनों ही एक- दूसरे के प्यार में डूबे दिखाई दिए।
फिल्म ‘गहराइयां’ का गाना डूबे रिलीज
– फोटो : सोशल मीडिया
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी, धैर्य करवा और एक्ट्रेस अनन्य पांडे स्टारर फिल्म ‘गहराइयां’ का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के गाने डूबे में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की बोल्ड केमिस्ट्री नजर आ रही है। गाने के वीडियो में दोनों ही एक- दूसरे के प्यार में डूबे दिखाई दिए। फिल्म के टीजर में सुनाई दिए फिल्म के टाइटल ट्रैक के बाद अब फिल्म के नए गाने डूबे को भी दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं।
गाने के वीडियो में सिद्धांत और दीपिका के बीच रोमांटिक और किसिंग सीन फिल्माए गए हैं। गाने में दोनों की केमिस्ट्री भी बेहद कमाल लग रही है। इस गाने को अंकुर तिवारी में बनाया है जबकि कबीर कथपालिया और सवेरा ने इसे संगीत दिया है। इस गाने को कौसर मुनीर ने लिखा है, जबकि गाया लोथिका झा ने है।
फिल्म के पहले गाने के बारे में बताते हुए अंकुर तिवारी ने कहा कि कबीर, सवेरा और हमारे गीतकार कौसर सभी ने यूथफुल एक्सेस को ध्यान में रखकर एक अभूतपूर्व काम किया है। वहीं, लोथिका के वोकल्स ने गाने में सही मात्रा में ताजगी का एहसास कराया है।
गाने के संगीतकार कबीर कथपालिया ने कहा कि इस फिल्म और इसके संगीत पर काम करना एक अविश्वसनीय अनुभव था। टीजर के बाद हमें जो प्यार मिल रहा है वह बेहद खास है। गहराईयां हम सबके लिए सच में एक खास एल्बम है और हमें उम्मीद है कि दर्शकों को इस सुनने में उतना ही मजा आएगा जितना हमें बनाने में आया है।
दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की इस फिल्म में अनन्या पांडे और धैर्य करवा की प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी फिल्म में अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे। यह फिल्म 11 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में रिलीज की जाएगी।
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी, धैर्य करवा और एक्ट्रेस अनन्य पांडे स्टारर फिल्म ‘गहराइयां’ का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के गाने डूबे में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की बोल्ड केमिस्ट्री नजर आ रही है। गाने के वीडियो में दोनों ही एक- दूसरे के प्यार में डूबे दिखाई दिए। फिल्म के टीजर में सुनाई दिए फिल्म के टाइटल ट्रैक के बाद अब फिल्म के नए गाने डूबे को भी दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं।
गाने के वीडियो में सिद्धांत और दीपिका के बीच रोमांटिक और किसिंग सीन फिल्माए गए हैं। गाने में दोनों की केमिस्ट्री भी बेहद कमाल लग रही है। इस गाने को अंकुर तिवारी में बनाया है जबकि कबीर कथपालिया और सवेरा ने इसे संगीत दिया है। इस गाने को कौसर मुनीर ने लिखा है, जबकि गाया लोथिका झा ने है।
Source link
Like this:
Like Loading...
ananya pandey, Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, deepika padukon, doobey song, Entertainment, Entertainment News, Entertainment News in Hindi, gehraiyaan, gehraiyaan doobey song, gehraiyaan movie trailer, gehraiyaan new movie song, gehraiyaan release date, gehraiyaan release date on amazon prime, gehraiyaan song, gehraiyaan trailer, siddhant chaturvedi, एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट न्यूज़, दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी