निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को शनिवार के दिन फिल्म की लीड हीरोइन और इसके दूसरे कलाकारों की मेहनत का इनाम मिलता दिखा। फिल्म के कलेक्शन में शनिवार को शुक्रवार के मुकाबले करीब 20 फीसदी का इजाफा हुआ। रविवार के दिन भी फिल्म का कलेक्शन बेहतर रहने की उम्मीद है लेकिन इसका असल इम्तिहान सोमवार से शुरू होगा। फिल्म के पहले वीकएंड में 50 करोड़ का और पहले सप्ताहांत में 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छू पाना मुश्किल होता दिख रहा है। संजय लीला भंसाली की पिछली तीन फिल्मों के मुकाबले भी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का कारोबार काफी कमजोर है।
दिल्ली में सौ फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघर खुलने के निर्देश जारी होने का फायदा फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को रविवार से मिलना शुरू हो सकता है। फिल्म ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती रुझानों के हिसाब से करीब 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की। ये शुक्रवार को हुई फिल्म की कमाई से करीब 20 फीसदी ज्यादा है। फिल्म में आलिया भट्ट और उनके साथी कलाकारों के अभिनय को समीक्षकों ने खास तौर पर सराहा है लेकिन फिल्म का संगीत लोकप्रिय न हो पाने का खामियाजा भी फिल्म को उठाना पड़ रहा है। फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का असल इम्तिहान रविवार से ही शुरू हो रहा है।
निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली के सामने सबसे बड़ी चुनौती दीपिका पादुकोण के साथ बनी अपनी पिछली तीन फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड दोहराने की है। ऐसा न हो पाने पर माना यही जाएगा कि इन तीनों फिल्मों की कामयाबी में दीपिका की दमक ने असली काम किया। आंकड़ों के पैमाने पर ये तीनों फिल्में भंसाली की सुपरहिट फिल्मों में शुमार होती है। और इन तीन फिल्मों से पहले की भंसाली की तीनों फिल्मों जिनमें दीपिका पादुकोण हीरोइन नहीं थी, ने बॉक्स ऑफिस पर खास करिश्मा नहीं दिखाया था।
25 जून 2018 को रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ ने 24 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेकर शानदार प्रदर्शन किया था। फिल्म ने पहले सप्ताहांत में ही 114 करोड़ रुपये कमाकर दीपिका का डंका बॉक्स ऑफिस पर बजाया। फिल्म की कमाई रिलीज के पहले हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर 166.50 करोड़ रुपये पहुंच गई। संजय लीला भंसाली के करियर की ये इकलौती फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का जादुई आंकड़ा पार करते हुए कुल 302.15 करोड़ रुपये की कमाई की।
इससे पहले 18 दिसंबर 2015 को रिलीज हुई भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की ओपनिंग 12.80 करोड़ रुपये रही थी। दीपिका पादुकोण की इस फिल्म ने पहले वीकएंड तक 46.77 करोड़ रुपये की कमाई की लेकिन पहले हफ्ते में 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छूने से ये फिल्म चूक गई। फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ ने पहले हफ्ते में 86.15 करोड़ रुपये कमाए और हालांकि इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस का कुल कलेक्शन 184.20 करोड़ रुपये तक पहुंचा और फिल्म हिट मानी गई।