एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Mon, 10 Jan 2022 06:59 AM IST
सार
प्रतिस्पर्धा आयोग ने फ्यूचर कूपंस के साथ अमेजन के सौदे की मंजूरी को दिसंबर में निलंबित कर दिया था।
ख़बर सुनें
विस्तार
फ्यूचर डील मामले में अमेजन ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के आदेश को राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) में चुनौती दी है। सीसीआई ने फ्यूचर कूपंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ अमेजन के सौदे को नवंबर, 2019 में मिली मंजूरी को अवैध घोषित कर दिया था।
सूत्रों ने बताया कि अमेजन ने सीसीआई के पिछले महीने के आदेश के खिलाफ एनसीएलएटी में अपील दायर की है। प्रतिस्पर्धा आयोग ने फ्यूचर कूपंस के साथ अमेजन के सौदे की मंजूरी को दिसंबर में निलंबित कर दिया था।
साथ ही अहम जानकारी छुपाने के आरोप में दिग्गज ई- कॉमर्स कंपनी पर 202 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया था। हालांकि, इस संबंध में अमेजन और फ्यूचर दोनों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।