Tech

Flipkart Sale: DIZO के ईयरबड्स पर 36% तक की छूट, जानें ऑफर और फीचर्स

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 04 Dec 2021 04:05 PM IST

सार

Realme Dizo GoPods के साथ ANC मिलता है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि बाहरी शोर 25dB तक कम हो जाएगा। इसमें 10mm के डायनेमिक ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है और इसके साथ सुपर लो लैटेंसी मोड है

ख़बर सुनें

फ्लिपकार्ट पर बचत सेल की शुरुआत हुई है जिसमें रियलमी के टेकलाइफ ब्रांड DIZO के ईयरबड्स पर भारी छूट मिल रही है। फ्लिपकार्ट की इस सेल में DIZO GoPods को 33 फीसदी छूट के साथ 2,199 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसे भारतीय बाजार में 3,299 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं DIZO GoPods Neo को 36 फीसदी छूट के साथ 1,599 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे 2,499 रुपये में लॉन्च किया गया था।

Realme Dizo GoPods की स्पेसिफिकेशन
Realme Dizo GoPods के साथ ANC मिलता है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि बाहरी शोर 25dB तक कम हो जाएगा। इसमें 10mm के डायनेमिक ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है और इसके साथ सुपर लो लैटेंसी मोड है जिसका रेस्पॉन्स डिले 88ms है। रियलमी डीजो गोपॉड्स को रियलमी लिंक एप के जरिए कनेक्ट किया जा सकेगा।

Realme Dizo GoPods का चार्जिंग केस यूएसबी टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। इसमें फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है। दावा है कि 10 मिनट की चार्जिंग में 120 मिनट का प्लेबैक मिलेगा। कुल बैटरी लाइफ को लेकर 25 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। इस बड्स में Realme R2 चिप का इस्तेमाल किया गया है।

Realme Dizo GoPods Neo की स्पेसिफिकेशन
Realme Dizo GoPods Neo के साथ भी ANC का सपोर्ट है और इसे भी Realme Link एप के जरिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। एप के जरिए आप ऑडियो क्वॉलिटी के मोड को बदल सकते हैं। इसके साथ भी लो लैटेंसी मोड है। इसमें एक ट्रांसपैरेंसी मोड और न्वाइज कैंसिलेशन के लिए डुअल माइक्रोफोन है।

इसमें भी 10mm के डायनेमिक ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी बैटरी लाइफ को लेकर 28 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.2 दिया गया है। इसके अलावा इसमें SBC और AAC ब्लूटूथ कोडेक का भी सपोर्ट है।

विस्तार

फ्लिपकार्ट पर बचत सेल की शुरुआत हुई है जिसमें रियलमी के टेकलाइफ ब्रांड DIZO के ईयरबड्स पर भारी छूट मिल रही है। फ्लिपकार्ट की इस सेल में DIZO GoPods को 33 फीसदी छूट के साथ 2,199 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसे भारतीय बाजार में 3,299 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं DIZO GoPods Neo को 36 फीसदी छूट के साथ 1,599 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे 2,499 रुपये में लॉन्च किया गया था।

Realme Dizo GoPods की स्पेसिफिकेशन

Realme Dizo GoPods के साथ ANC मिलता है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि बाहरी शोर 25dB तक कम हो जाएगा। इसमें 10mm के डायनेमिक ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है और इसके साथ सुपर लो लैटेंसी मोड है जिसका रेस्पॉन्स डिले 88ms है। रियलमी डीजो गोपॉड्स को रियलमी लिंक एप के जरिए कनेक्ट किया जा सकेगा।

Realme Dizo GoPods का चार्जिंग केस यूएसबी टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। इसमें फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है। दावा है कि 10 मिनट की चार्जिंग में 120 मिनट का प्लेबैक मिलेगा। कुल बैटरी लाइफ को लेकर 25 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। इस बड्स में Realme R2 चिप का इस्तेमाल किया गया है।

Realme Dizo GoPods Neo की स्पेसिफिकेशन

Realme Dizo GoPods Neo के साथ भी ANC का सपोर्ट है और इसे भी Realme Link एप के जरिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। एप के जरिए आप ऑडियो क्वॉलिटी के मोड को बदल सकते हैं। इसके साथ भी लो लैटेंसी मोड है। इसमें एक ट्रांसपैरेंसी मोड और न्वाइज कैंसिलेशन के लिए डुअल माइक्रोफोन है।

इसमें भी 10mm के डायनेमिक ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी बैटरी लाइफ को लेकर 28 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.2 दिया गया है। इसके अलावा इसमें SBC और AAC ब्लूटूथ कोडेक का भी सपोर्ट है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: