जायरा वसीम और सना खान ने फिल्मी दुनिया को अचानक ही अलविदा कहकर अपने फैंस को हैरान कर दिया था। दोनों ने हिजाब पहनने का फैसला लिया। वहीं, अब ‘बिग बॉस 11’ की कंटेस्टेंट रही महजबी सिद्दीकी ने भी हिजाब पहनने के एलान किया है। इस बात की जानकारी महजबी ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर दी है। इस पोस्ट में महजबी ने बताया है कि उन्होंने अल्लाह के रास्ते पर चलने का फैसला किया है और अब वह हमेशा ही हिजाब में रहेंगी। महजबी सिद्दीकी ‘बिग बॉस 11’ में बतौर कॉमनर नजर आई थीं। इस शो के बाद ही उन्हें पॉपुलैरिटी हासिल हुईं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं ये इसलिए लिख रही हूं क्योंकि मैं 2 साल से बहुत परेशान थी। मुझे कुछ नहीं समझ आ रहा था कि ऐसा क्या करूं जिससे मुझे सुकून मिले।’
बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक्ट्रेस कंगना रणौत ने अपनी बेबाकी से अच्छे-अच्छों के पसीने छुड़ाए हैं। कंगना के अंदाज के आगे अब तक कोई नहीं टिक पाया है और अब कंगना अपने इसी धाकड़ अंदाज के साथ रियलिटी शोज की दुनिया में भी कदम रखने जा रही हैं। कंगना रणौत का रियलिटी शो ‘लॉक अप’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा, जिसमें कंगना अपनी जेल में मनोरंजन जगत से जुड़े सितारों पर अत्याचार करती हुई नजर आएंगी। कंगना की जेल में 16 सेलिब्रिटीज कैद होंगे, जिन्हें कंगना अपने इशारों पर नचाती हुई नजर आएंगी। कंगना की जेल की पहली कंफर्म कैदी का नाम सामने आ गया है।
शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गहराइयां’ रिलीज होने के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई है। कुछ लोगों ने फिल्म की तारीफ की, वहीं कुछ लोगों को ये एडल्ट ड्रामा पसंद नहीं आया। हालांकि फिल्म रिलीज होने से पहले ही इसके इंटिमेट सीन्स चर्चा में थे। इस फिल्म से फैंस को जितनी उम्मीदें आई थीं, फिल्म उसपर खरी नहीं उतर पाई। वहीं दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म के लिए सक्सेज पार्टी ऑर्गेनाइज की थी। जिसकी तस्वीरें आने के बाद लोग दीपिका को ट्रोल करने में लगे हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की अगली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज को लेकर फैंस काफी बेताब हैं। फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहीं आलिया भी इस समय अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक सेक्स वर्कर गंगूबाई की बायोपिक है। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही दर्शकों की उत्सुकता बढ़ चुकी है। फैंस को ट्रेलर में अभिनेत्री का दमदार अभिनय और बोल्ड लुक बेहद पसंद आ रहा है। इसी बीच अब इस फिल्म का एक और नया गाना रिलीज कर दिया गया है।
हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी अपने बेबाक अंदाज और लाखों दिलों की धड़कने बढ़ाने वाले ठुमकों के लिए जानी जाती हैं। सपना इस समय स्टेज शो से तो दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में सपना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लाल रंग की ड्रेस में हैं और कह रही हैं कि उन्हें अपने बलम की याद सता रही है।
