स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Tue, 01 Feb 2022 09:56 PM IST
सार
भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग में लगातार दूसरा मुकाबला जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। सविता पुनिया की गैरमौजूदगी के बावजूद भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने प्रतिद्वंदी चीन को 2-1 से पटखनी दी। यह टीम इंडिया की चीन के खिलाफ लगातार दूसरी जीत है।
ख़बर सुनें
विस्तार
मस्कट के सुल्तान क़ाबूस काम्प्लेक्स में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने गुरजीत कौर के दो गोल की मदद से चीन को एक बार फिर से शिकस्त दी।
Just another day and we see a great performance put up by #TeamInBlue 💙
One more win against the Chinese at the FIH Hockey Pro League 2021/22 (Women).💪
🇨🇳 1:2 🇮🇳#IndiaKaGame pic.twitter.com/agtq2u8kD5
— Hockey India (@TheHockeyIndia) February 1, 2022
भारत के लिए सबसे पहला गोल गुरजीत कौर ने दागा। उन्होंने तीसरे ही मिनट में पेनल्टी कार्नर को आसानी से गोल में बदला और टीम को शुरूआती बढ़त दिलाई। हालांकि तीसरे क्वार्टर में चीन ने वांग शुमिन की गोल की मदद से भारत के स्कोर की बराबरी की। लेकिन इसके बाद चौथे क्वार्टर में गुरजीत कौर ने 49वें मिनट में गोल कर टीम को विजयी बढ़त दिला दी और मैच को भारत की झोली में डाल दिया।
![](/wp-content/uploads/2020/04/logo-news.jpg)