Entertainment

Exclusive: कभी फौज में जाना चाहते थे सिंबा नागपाल, अब टीवी पर बनेंगे फौजी; जानें कैसा होगा नागिन 6 में एक्टर का किरदार

ख़बर सुनें

टेलीविजन के मशहूर धारावाहिक नागिन का छठवां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। एकता कपूर के इस सीरियल के शुरू होने की खबर के साथ ही दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि दर्शकों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। क्योंकि यह सीरियल शनिवार यानी 12 फरवरी से कलर्स टीवी पर शुरू होने वाला है। ऐसे में शो के साथ ही इसकी स्टार कास्ट भी काफी चर्चा में है। दरअसल नागिन के इस सीजन में बिग बॉस 15 की विजेता रहीं अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश और बिग बॉस 15 में ही नजर आए सिंबा नागपाल दिखाई देंगे। इसी बीच शो में मुख्य भूमिका निभा रहे सिंबा ने अमर उजाला से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने नागिन सीरियल में अपने किरदार और उससे जुड़े कई सवालों के जवाब दिए-

जैसा कि नागिन का यह सीजन पहले से कुछ अलग है, तो सीरियल के इस सीजन में आपका क्या किरदार होगा? लोगों को आपका कौन सा रूप देखने को मिलेगा?

लोगों को नागिन के इस सीजन में मेरे दो पहलू देखने को मिलेंगे। दरअसल नागिन 6 में मेरा किरदार सकारात्मक और नकारात्मक दोनों रूपों में नजर आने वाला है। सकारात्मक रूप में मैं एक आर्मी अफसर के किरदार में नजर आऊंगा। सच कहूं तो मैं काफी समय से फौजी का किरदार निभाना चाहता था, क्योंकि मैं दिल से फौजियों की काफी इज्जत करता हूं। एक समय ऐसा भी था जब मैं खुद फौज में भर्ती होना चाहता था। लेकिन इन हालातों की वजह से आज मैं यहां हूं और मुझे खुशी है कि मुझे पर्दे पर एक फौजी का किरदार निभाने का मौका मिल रहा है।

नागिन सीरियल के बीते सीजन में और नागिन के इस नए सीजन में क्या कुछ नया और अलग दर्शकों को देखने को मिलेगा?

इस बार का नागिन काफी अलग होने वाला है, क्योंकि इस बार की कहानी काफी हद तक रियलिस्टिक बनाने की कोशिश की जा रही है। पहले के शो में ज्यादातर सीन्स ग्रीन स्क्रीन पर शूट किए जाते थे। लेकिन इस बार हम कोशिश कर रहे हैं कि दर्शकों को ज्यादा से ज्यादा असली लोकेशन और असली एक्शन दिखा सकें। साथ ही हम यह भी कोशिश कर रहे हैं कि जितना कम हो सके ग्रीन स्क्रीन का इस्तेमाल कम ही करें।

इससे पहले आप कलर्स टीवी शो शक्ति में विटार का किरदार निभाते नजर आए थे। ऐसे में नागिन में एक फौजी के किरदार को निभाने में किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और पिछले किरदार से कितना अलग है यह किरदार?

बिल्कुल मुझे इस किरदार के लिए काफी चैलेंज फेस करने पड़े। अगर शक्ति में मेरे किरदार की बात की जाए तो मैंने विराट का किरदार निभाया था। उस समय मुझे एक फिल्म भी ऑफर हुई थी, लेकिन मुझे फिल्म का किरदार कुछ खास समझ नहीं आया। लेकिन जब मैंने विराट के किरदार को देखा तो मुझे लगा कि यह बिल्कुल मेरे जैसा ही है। विराट का पैशन, डिवोशन, गुस्सा, प्यार, परिवार बिल्कुल असल जिंदगी के सिंबा जैसा ही था। लेकिन इस बार का किरदार बिल्कुल विपरीत है। नागिन के इस किरदार को अपने परिवार से ज्यादा मतलब नहीं है। उसे मतलब है तो सिर्फ अपने देश से और देश में होने वाली गतिविधियों से। शो में वह हमेशा एक गंभीर रूप में ही नजर आएगा। ऐसे में मेरे लिए यह एक एक चैलेंज ही था क्योंकि मुझे पर्दे पर वह दिखाना था जो मैं असल जिंदगी में बिल्कुल नहीं हूं।

इस शो में आपके साथ तेजस्वी प्रकाश भी नजर आने वाली हैं, जिनकी केमिस्ट्री करण के साथ लोगों को काफी पसंद आईं। क्या दर्शकों को आप दोनों की भी कोई कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी?

जी बिल्कुल हमारी केमिस्ट्री जरूर देखने को मिलेगी। तेजस्वी मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं। हमारा बॉन्ड काफी मजबूत और अच्छा है। तेजा काफी मेहनती भी हैं। जैसा कि मैंने बताया कि हम ग्रीन स्क्रीन के बजाय रियल में एक्शन सीन शूट कर रहे हैं। ऐसे में मैंने तेजस्वी के कई सीन्स देख हैं, जिसे उन्होंने जान जोखिम में डालकर खुद शूट किए हैं। मुझे बहुत खुशी है कि मैं एक ऐसी कलाकार के साथ काम कर रहा हूं।

 

बिग बॉस 15 में अपने सफ़र से जुड़ी कुछ बातें जो आप हमें बताना चाहें?

मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि बिग बॉस के घर में मैं जैसा हूं वैसा ही बन कर रहा। मैंने शो में कुछ एक्स्ट्रा एफर्ट्स नहीं लगाएं वह दिखाने के लिए जो मैं हूं ही नहीं। मैंने खुद को हालातों के आधार पर पूरी तरह छोड़ दिया था। लोगों को हमेशा से यही लगता है या है कि बिग बॉस लड़ाई- झगड़े और विवादों का घर है। तो मैं इस सोच बदलने की कोशिश कर रहा था। छोटी-छोटी बातों पर चीखना, चिल्लाना दर्शकों के लिए अच्छा नहीं, क्योंकि दर्शकों में बच्चे और बूढ़े भी शामिल हैं, जिन्हें मैं यह नहीं सिखाना चाहता था। मेरे फैंस ने भी मुझे जैसा मैं हूं वैसे ही पसंद किया। जिनकी सोच मेरे जैसी है, उन लोगों को पसंद हूं, मेरे लिए इतना ही काफी है।

 

विस्तार

टेलीविजन के मशहूर धारावाहिक नागिन का छठवां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। एकता कपूर के इस सीरियल के शुरू होने की खबर के साथ ही दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि दर्शकों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। क्योंकि यह सीरियल शनिवार यानी 12 फरवरी से कलर्स टीवी पर शुरू होने वाला है। ऐसे में शो के साथ ही इसकी स्टार कास्ट भी काफी चर्चा में है। दरअसल नागिन के इस सीजन में बिग बॉस 15 की विजेता रहीं अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश और बिग बॉस 15 में ही नजर आए सिंबा नागपाल दिखाई देंगे। इसी बीच शो में मुख्य भूमिका निभा रहे सिंबा ने अमर उजाला से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने नागिन सीरियल में अपने किरदार और उससे जुड़े कई सवालों के जवाब दिए-

जैसा कि नागिन का यह सीजन पहले से कुछ अलग है, तो सीरियल के इस सीजन में आपका क्या किरदार होगा? लोगों को आपका कौन सा रूप देखने को मिलेगा?

लोगों को नागिन के इस सीजन में मेरे दो पहलू देखने को मिलेंगे। दरअसल नागिन 6 में मेरा किरदार सकारात्मक और नकारात्मक दोनों रूपों में नजर आने वाला है। सकारात्मक रूप में मैं एक आर्मी अफसर के किरदार में नजर आऊंगा। सच कहूं तो मैं काफी समय से फौजी का किरदार निभाना चाहता था, क्योंकि मैं दिल से फौजियों की काफी इज्जत करता हूं। एक समय ऐसा भी था जब मैं खुद फौज में भर्ती होना चाहता था। लेकिन इन हालातों की वजह से आज मैं यहां हूं और मुझे खुशी है कि मुझे पर्दे पर एक फौजी का किरदार निभाने का मौका मिल रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: