वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Sun, 02 Jan 2022 09:23 PM IST
सार
सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार (बीजिंग समयानुसार) दोपहर 3:02 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप में कम से कम 22 लोग घायल हो गए।
ख़बर सुनें
विस्तार
चीन के दक्षिण पश्चिम यूनान प्रांत स्थित लिजिआंग शहर में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 दर्ज की गई। सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार (बीजिंग समयानुसार) दोपहर 3:02 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप में कम से कम 22 लोग घायल हो गए। इसका केंद्र लिजिआंग शहर के निंगलांग काउंटी सीट से करीब 60 किमी और निकटतम शहर योंगनिंग से 3 किमी दूर था।
निंगलांग प्रचार विभाग ने कहा कि घटनास्थल पर गांव के घरों से गिरे हुए कई टाइलें देखी जा सकती हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि छह डिग्री से अधिक की भूकंपीय तीव्रता वाला प्रभावित क्षेत्र 1,389 वर्ग किमी में फैला है, जो 24,000 निवासियों वाला क्षेत्र है। निंगलांग में दमकल विभाग ने आपदा की जांच के लिए चार वाहन और 15 लोगों को भूकंप के केंद्र में भेजा है। 60 सदस्यीय खोज और बचाव दल को भी भेजा गया है।