स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 17 Feb 2022 06:27 PM IST
सार
35 साल की सानिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद संन्यास को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वह इस साल के बाद टेनिस को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगी।
सानिया मिर्जा और लूसी रादेका
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और चेक रिपब्लिक की पार्टनर लूसी रादेका की जोड़ी दुबई टेनिस चैंपियनशिप के महिला डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। सानिया और लूसी ने गुरुवार को खेले गए मुकाबले में जापान की शुको ओयामा और सर्बिया की एलेक्सैंड्रा क्रुनिच की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से हरा दिया।
सानिया और रादेका को इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी। हालांकि, अब तक दोनों का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। दुबई टेनिस चैंपियनशिप एक डब्ल्यूटीए 500 टूर्नामेंट है। सेमीफाइनल में सानिया और रादेकी की जोड़ी का सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान की एना शिबाहारा और चीन की शुआई झांग की जोड़ी से हो सकता है।
एना और शुआई की जोड़ी दूसरे सेमीफाइनल में यूक्रेन की ल्यूडमिला किचेनोक और लातविया की जेलेना ओस्टापेंको की जोड़ी से भिड़ेगी। सानिया पहले भी दुबई टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत चुकी हैं। वह 2013 में यूएसए की बेथनी माटेक सैंड्स के साथ महिला डबल्स का खिताब जीत चुकी हैं।
35 साल की सानिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद संन्यास को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वह इस साल के बाद टेनिस को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगी। सानिया ने करियर में अब तक छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं। इसमें मिक्स्ड डबल्स के तीन खिताब शामिल हैं।