स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ओडन्से
Published by: Rajeev Rai
Updated Fri, 22 Oct 2021 07:14 PM IST
सार
डेनमार्क ओपन के पुरुष एकल में भारत के समीर वर्मा ने दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी ऐंडर्स एंटोनसेन को सीधे सेटों में हराकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। दुनिया के 28वीं रैंकिंग वाले समीर ने एंटोनसेन को 50 मिनट के खेल में 21-14 21-18 से हराया।
डेनमार्क ओपन के पुरुष एकल में भारत के समीर वर्मा ने बड़ा उलटफेर किया। समीर ने दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी ऐंडर्स एंटोनसेन को सीधे सेटों में हराकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। दुनिया के 28वीं रैंकिंग वाले समीर ने एंटोनसेन को 50 मिनट के खेल में 21-14 21-18 से हराया।
पुरुषों के एकल स्पर्धा में भारत की तरफ से अब सिर्फ समीर वर्मा ही टूर्नामेंट में बने हुए है। मध्य प्रदेश के 27 वर्षीय समीर का क्वॉर्टरफाइनल मुकाबला अब 2014 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता 33 वर्षीय टॉमी सुगिआर्तो से होगा।
अन्य मुकाबलों में भारत के लक्ष्य सेन को दूसरे दौर में ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसेन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 21 वर्षीय लक्ष्य को एक्सेलसेन ने सीधे सेटों में 21-15, 21-7 से हराया।
इससे पहले महिलाओं के एकल स्पर्धा में दो बार की ओलंपियन पीवी सिंधु ने थाईलैंड की बुसानन को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया और अब उनका सामना कोरियाई खिलाड़ी आन सियोंग से होगा।
विस्तार
डेनमार्क ओपन के पुरुष एकल में भारत के समीर वर्मा ने बड़ा उलटफेर किया। समीर ने दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी ऐंडर्स एंटोनसेन को सीधे सेटों में हराकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। दुनिया के 28वीं रैंकिंग वाले समीर ने एंटोनसेन को 50 मिनट के खेल में 21-14 21-18 से हराया।
पुरुषों के एकल स्पर्धा में भारत की तरफ से अब सिर्फ समीर वर्मा ही टूर्नामेंट में बने हुए है। मध्य प्रदेश के 27 वर्षीय समीर का क्वॉर्टरफाइनल मुकाबला अब 2014 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता 33 वर्षीय टॉमी सुगिआर्तो से होगा।
अन्य मुकाबलों में भारत के लक्ष्य सेन को दूसरे दौर में ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसेन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 21 वर्षीय लक्ष्य को एक्सेलसेन ने सीधे सेटों में 21-15, 21-7 से हराया।
इससे पहले महिलाओं के एकल स्पर्धा में दो बार की ओलंपियन पीवी सिंधु ने थाईलैंड की बुसानन को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया और अब उनका सामना कोरियाई खिलाड़ी आन सियोंग से होगा।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
anders antonsen, anders antonsen vs sameer verma, Badminton Hindi News, badminton news, Badminton News in Hindi, badminton tournament, Denmark badminton, Denmark open 2021, Lakshya sen, pv sindhu, sameer verma, Sports News in Hindi, डेनमार्क ओपन, समीर वर्मा