स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 19 Dec 2021 10:03 PM IST
सार
भारतीय टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों से सलाह करने के बाद ग्रासकोर्ट पर मैच कराने का फैसला किया जहां डेनमार्क के खिलाड़ी सहजता से नहीं खेल पाएंगे।
डेविस कप
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
भारत अगले साल चार-पांच मार्च को डेविस कप विश्व ग्रुप एक मुकाबले के लिए दिल्ली जिमखाना क्लब के ग्रासकोर्ट पर ‘जैविक रूप से सुरक्षित’ माहौल में डेनमार्क की मेजबानी करेगा। एआईटीए (अखिल भारतीय टेनिस संघ) के सूत्रों ने रविवार को इसकी पुष्टि की।
भारतीय टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों से सलाह करने के बाद ग्रासकोर्ट पर मैच कराने का फैसला किया जहां डेनमार्क के खिलाड़ी सहजता से नहीं खेल पाएंगे। एआईटीए के सूत्र ने कहा, ‘घरेलू मुकाबले का मतलब है कि आप ऐसा कोर्ट बना सकते हो जो आपके खिलाड़ियों के मुफीद हो।
खिलाड़ियों और प्रबंधन को लगा कि भारतीय टीम डेनमार्क के खिलाड़ियों के खिलाफ ग्रासकोर्ट पर मजबूत होगी क्योंकि वे धीमे हार्डकोर्ट और क्ले कोर्ट पर खेलने के ज्यादा आदी हैं। डीएलटीए पर कोई ग्रासकोर्ट नहीं बचा है इसलिए मैच दिल्ली जिमखाना क्लब में कराये जाएंगे। ’