Business

Cryptocurrency: क्रिप्टो बाजार में लौटी बहार, बिटक्वाइन-इथेरियम समेत ज्यादातर डिजिटल करेंसी की कीमतों में उछाल

Cryptocurrency: क्रिप्टो बाजार में लौटी बहार, बिटक्वाइन-इथेरियम समेत ज्यादातर डिजिटल करेंसी की कीमतों में उछाल

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Mon, 07 Feb 2022 04:07 PM IST

सार

Cryptocurrency Latest Price Update: सोमवार को क्रिप्टो बाजार में एक बार फिर बहार लौटी और ज्यादातर करेंसी फायदे में कारोबार करते नजर आईं। बिटक्वाइन और इथेरियम समेत ज्यादातर डिजिटल करेंसी की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली। टॉप 10 में शामिल सिर्फ टेथर क्वाइन ऐसी डिजिटल करेंसी रही जिसके दाम में गिरावट देखने को मिली। 

ख़बर सुनें

लंबे समय से या कहें बीते साल के आखिरी महीने से ही क्रिप्टो बाजार का बुरा दौर जारी था। एक-दो दिन को छोड़ दें तो बाकी दिन टॉप 10 में शामिल क्रिप्टोकरेंसी के साथ ही अन्य डिजिटल मुद्राओं में भारी गिरावट देखने को मिल रही थी। वहीं सोमवार को क्रिप्टो बाजार में एक बार फिर बहार लौटी और ज्यादातर करेंसी फायदे में कारोबार करते नजर आईं। 

बिटक्ववाइन 33 लाख के पार, इथेरियम में तेजी  
दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन की हाल बीते साल नवंबर महीने से ही बुरी चल रही है। यह डिजिटल करेंसी नवंबर में ही अपने ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंची थी, लेकिन उच्च स्तर छूने के बाद से ही इसमें लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी। वर्तमान हालात की बात करें तो नवंबर 2021 से अब तक इसकी कीमत में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। फिलहाल, सोमवार को इसकी कीमत 1.79 फीसदी बढ़ी। इसके साथ ही इस डिजिट करेंसी का दाम 58,960 रुपये उछलकर 33,53,097 रुपये पर पहुंच गया। इसके साथ ही दुनिया की दूसरी सबस लोकप्रिय डिजिटल करेंसी इथेरियम की कीमत में भी तेजी आई है। इसका दाम 1.29 फीसदी या 3,075 रुपये बढ़ोतरी के साथ 2,42,009 रुपये पर पहुंच गया। 

टेथर टूटा, शीबा इनु 22 फीसदी उछला 
सोमवार को टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसी में शामिल टेथर क्वाइन ही एकमात्र ऐसी डिजिटल करेंसी रही जिसमें गिरावट देखने को मिली। इसकी कीमत 0.46 फीसदी टूटकर 78.98 रुपये पर आ गई। इसके अलावा बात करें सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाली क्रिप्टोकरेंसी की तो शीबा इनु ने सोमवार को जोरदार बढ़त पाई। इसका दाम 22.49 या 0.000403 रुपये की उछाल भरकर 0.002195 रुपये पर आ गया और निवेशकों की चांदी हो गई। इसके अलावा डॉजक्वाइन की कीमत में भी तेजी देखने को मिली और इसकी कीमत 6.09 फीसदी की बढ़त के साथ 12.43 रुपये के स्तर पर पहुंच गई। पोल्काडॉट की बात करें तो इसके दाम में भी 3.31 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और इसकी कीमत बढ़कर 1,753.90 रुपये पर पहुंच गई। 

दूसरी डिजिटल करेंसी का ये हाल
बिटक्वाइन, इथेरियम, टेथर और टॉप 10 में शामिल दूसरी करेंसियों के अलावा क्रिप्टो बाजार में मौजूद अन्य ज्यादातर करेंसियों में भी तेजी आई और वे हरे निशान पर कारोबार कर रही हैं। बिनांस क्वाइन 1.59 फीसदी की तेजी के साथ 33,579 रुपये का हो गया। इसके अलावा कार्डानो 4.07 फीसदी की तेजी लेकर 93.39 रुपये का हो गया। वहीं रिप्पल की कीमत में 12.84 फीसदी का बढ़ा उछाल आया और इस डिजिटल करेंसी का दाम बढ़कर 60.05 रुपये पर आ पहुंचा है। 

विस्तार

लंबे समय से या कहें बीते साल के आखिरी महीने से ही क्रिप्टो बाजार का बुरा दौर जारी था। एक-दो दिन को छोड़ दें तो बाकी दिन टॉप 10 में शामिल क्रिप्टोकरेंसी के साथ ही अन्य डिजिटल मुद्राओं में भारी गिरावट देखने को मिल रही थी। वहीं सोमवार को क्रिप्टो बाजार में एक बार फिर बहार लौटी और ज्यादातर करेंसी फायदे में कारोबार करते नजर आईं। 

बिटक्ववाइन 33 लाख के पार, इथेरियम में तेजी  

दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन की हाल बीते साल नवंबर महीने से ही बुरी चल रही है। यह डिजिटल करेंसी नवंबर में ही अपने ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंची थी, लेकिन उच्च स्तर छूने के बाद से ही इसमें लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी। वर्तमान हालात की बात करें तो नवंबर 2021 से अब तक इसकी कीमत में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। फिलहाल, सोमवार को इसकी कीमत 1.79 फीसदी बढ़ी। इसके साथ ही इस डिजिट करेंसी का दाम 58,960 रुपये उछलकर 33,53,097 रुपये पर पहुंच गया। इसके साथ ही दुनिया की दूसरी सबस लोकप्रिय डिजिटल करेंसी इथेरियम की कीमत में भी तेजी आई है। इसका दाम 1.29 फीसदी या 3,075 रुपये बढ़ोतरी के साथ 2,42,009 रुपये पर पहुंच गया। 

टेथर टूटा, शीबा इनु 22 फीसदी उछला 

सोमवार को टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसी में शामिल टेथर क्वाइन ही एकमात्र ऐसी डिजिटल करेंसी रही जिसमें गिरावट देखने को मिली। इसकी कीमत 0.46 फीसदी टूटकर 78.98 रुपये पर आ गई। इसके अलावा बात करें सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाली क्रिप्टोकरेंसी की तो शीबा इनु ने सोमवार को जोरदार बढ़त पाई। इसका दाम 22.49 या 0.000403 रुपये की उछाल भरकर 0.002195 रुपये पर आ गया और निवेशकों की चांदी हो गई। इसके अलावा डॉजक्वाइन की कीमत में भी तेजी देखने को मिली और इसकी कीमत 6.09 फीसदी की बढ़त के साथ 12.43 रुपये के स्तर पर पहुंच गई। पोल्काडॉट की बात करें तो इसके दाम में भी 3.31 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और इसकी कीमत बढ़कर 1,753.90 रुपये पर पहुंच गई। 

दूसरी डिजिटल करेंसी का ये हाल

बिटक्वाइन, इथेरियम, टेथर और टॉप 10 में शामिल दूसरी करेंसियों के अलावा क्रिप्टो बाजार में मौजूद अन्य ज्यादातर करेंसियों में भी तेजी आई और वे हरे निशान पर कारोबार कर रही हैं। बिनांस क्वाइन 1.59 फीसदी की तेजी के साथ 33,579 रुपये का हो गया। इसके अलावा कार्डानो 4.07 फीसदी की तेजी लेकर 93.39 रुपये का हो गया। वहीं रिप्पल की कीमत में 12.84 फीसदी का बढ़ा उछाल आया और इस डिजिटल करेंसी का दाम बढ़कर 60.05 रुपये पर आ पहुंचा है। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: