स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Wed, 09 Mar 2022 09:41 PM IST
सार
क्रिस्टियानो रोनाल्डो कथित तौर पर पेरिस सेंट-जर्मेन में मेसी और नेमार जूनियर के साथ जुड़ने के लिए मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ने की सोच रहे हैं। वे सीजन के अंत में इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को छोड़ फ्रांस के क्लब पीएसजी में शामिल हो सकते हैं।
नेमार, लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
फुटबॉल प्रशंसकों की बड़ी मुराद पूरी हो सकती है। दुनिया के दो सबसे बड़े खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी एक-साथ खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो कथित तौर पर पेरिस सेंट-जर्मेन में मेसी और नेमार जूनियर के साथ जुड़ने के लिए मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ने की सोच रहे हैं। वे सीजन के अंत में इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को छोड़ फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) में शामिल हो सकते हैं।
मैनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा रविवार को मैनचेस्टर सिटी के साथ डर्बी मुकाबले के लिए 37 वर्षीय खिलाड़ी को बाहर करने के बाद से ये अफवाहें जोरों पर हैं। यूनाइटेड के अंतरिम मैनेजर राल्फ रागनिक ने मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ मैच से पहले दावा किया था कि रोनाल्डो मैच में कूल्हे की चोट के कारण नहीं खेले थे। इसी बीच, ऐसी खबरें सामने आईं थी कि रोनाल्डो घायल नहीं हुए थे।
माना जाता है कि एतिहाद स्टेडियम में हुए मैच के लिए टीम में शामिल नहीं होने की बात कहने के बाद रोनाल्डो को गुस्से में छोड़ दिया गया था। इसके बाद वे अपने घर पुर्तगाल लौट गए थे। हालांकि, रोनाल्डो ने मंगलवार को टीम के साथ ट्रेनिंग की है। फुटबॉल ट्रांसफर की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई नहीं करती है तो रोनाल्डो ने सीजन के अंत में क्लब को छोड़ सकते हैं। उनके पीएसजी के साथ जुड़ने के आसार ज्यादा हैं।
रोनाल्डो अपने भविष्य के बारे में चिंतित होने के कारण ही पुर्तगाल रवाना हुए थे। यूनाइटेड प्रीमियर लीग के शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। ऐसे में रोनाल्डो अपने अगले कदम के बारे में विचार कर रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इटली के क्लब युवेंटस के साथ सीरी-ए में वापसी करने से रोनाल्डो ने इनकार कर दिया गया है। वहीं, पुर्तगाली क्लब स्पोर्टिंग लिस्बन के साथ फिर से जाने की भी संभावना नहीं है।
ऐसे में रोनाल्डो पेरिस की ओर रुख कर रहे हैं। इससे वे सनसनीखेज रूप से लियोनेल मेसी और नेमार के साथ लीग-1 में खेलते दिखाई दे सकते हैं। यह फुटबॉल फैंस के लिए सपने के जैसा होगा। रोनाल्डो की वापसी के बाद से मैनचेस्टर यूनाइटेड का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। दिसंबर में क्लब ने मैनेजर ओले गनर सोलस्कार को बर्खास्त किया था। उनकी जगह अनुभवी कोच राल्फ रागनिक को लाया गया था, लेकिन टीम के प्रदर्शन में कोई सुधार देखने को नहीं मिला है।