गीतांजलि मिश्रा से लेकर सयीम खान तक,ये कुछ ऐसे कलाकार हैं जिनके बिना क्राइम पेट्रोल की कल्पना भी नहीं की जा सकती। अनूप सोनी सालों से क्राइम पेट्रोल को होस्ट कर रहे हैं। सच्ची आपराधिक घटनाओं पर आधारित इस सीरियल में हर दिन नए चेहरे नजर आते हैं। इस शो ने कई एक्टर्स के करियर को संवारा है। लेकिन क्या आप जानते हैं आपका मनोरंजन करने के लिए ये स्टार्स कितनी रकम चार्ज करते हैं।
निसार खान
निसार खान क्राइम पेट्रोल के बेस्ट पुलिस अफसर में गिने जाते हैं। निसार खान एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख तक चार्ज करते हैं।
संजीव त्यागी
संजीव त्यागी क्राइम पेट्रोल के 200 से ज्यादा एपिसोड में काम कर चुके हैं। वे एक एपिसोड के लिए 1 लाख तक फीस लेते हैं।
मनीष राज शर्मा
मनीष राज शर्मा भी क्राइम पेट्रोल में काफी पॉपुलर हैं। उनकी फीस है। मनीष एक एपिसोड के लिए 80 हजार रुपये तक चार्च करते हैं।
गीतांजली मिश्रा
गीतांजली मिश्रा क्राइम पेट्रोल में ज्यादातर बोल्ड किरदार निभाती हैं और इसके लिए वे मोटी रकम चार्ज करती हैं।वह शो में हर तरह के किरदार निभा चुकी हैं। वे निगेटिक किरदारों के लिए 1.5 लाख तक चार्ज करती हैं।
