अगर आपको अब तय यही पता रहा है कि बिहार में खूब सिनेमा देखने वाले मनोज बाजपेयी वाया दिल्ली मायानगरी तक सिर्फ अपने फिल्मी शौक के बूते पहुंचे, तो आपको अपना सामान्य ज्ञान बेहतर करने का समय आ गया है। मनोज बाजपेयी ने क्रिकेट भी खूब खेला है और इस खेल के वह अच्छे जानकार भी है। अमर उजाला ने बीते साल नवंबर में आपको बताया था कि देश में ओटीटी के महामुकाबले में प्राइम वीडियो ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार को उसके अपने ही खेल में मात दे दी है। ‘अमर उजाला’ ने ही सबसे पहले बताया था कि भारतीय क्रिकेट टीम जब 2022 में न्यूजीलैंड जाएगी तो उसके मैच डिजनी इंडिया के ऐप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित नहीं होंगे। ये मैच इस बार दिखेंगे अमेजन के वीडियो ऐप प्राइम वीडियो पर। इस बारे में सोमवार को मनोज बाजपेयी और सयानी गुप्ता ने न्यूजीलैंड के क्रिकेटर्स से दिलचस्प बातें कीं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड और ओटीटी प्राइम वीडियो के बीच हुए सौदे के मुताबिक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के 2025-26 तक टीम के सारे मैच प्राइम वीडियो पर ही प्रसारित होंगे। भारत में वैसे भी सिनेमा और क्रिकेट ही सबसे ज्यादा ओटीटी पर बिकते हैं। प्राइम वीडियो पर 1 जनवरी 2022 से लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग शुरू होने जा रहा है। प्राइम वीडियो परिवार में न्यूजीलैंड क्रिकेट का स्वागत करने के लिए मनोज बाजपेयी और सयानी गुप्ता ने केन विलियमसन, सोफी डिवाइन, सूजी बेट्स, अमेलिया केर, टिम साउथी और काइल जैमीसन जैसे न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की पुरुष और महिला खिलाड़ियों से दिलचस्प बातें कीं।
न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय टीम के कप्तान केन विलियमसन और मनोज ने एक-दूसरे के साथ मजेदार बातचीत की। इस दौरान केन ने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण को उन खिलाड़ियों के रूप में सूचीबद्ध किया, जिन्हें वह अपनी टीम में रखना पसंद करेंगे लेकिन यह पता चलने पर कि मनोज ने स्कूल में क्रिकेट खेला है, उन्हें भी अपनी टीम में रखने की पेशकश की है। केन ने इस दौरान प्राइम वीडियो के शो ‘मिर्जापुर’ को अपना पसंदीदा शो बताया।
