Desh

Coronavirus: पिछले 24 घंटों में सामने आए 1.07 लाख मरीज, सक्रिय मामले घट कर 12.15 लाख पर पहुंचे

सार

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रहे देश में अब हालात धीरे-धीरे काबू में आ रहे हैं। पढ़िए देश में कोरोना के चलते कैसे हैं हालात…

ख़बर सुनें

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के एक लाख सात हजार 474 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या चार करोड़ 21 लाख 88 हजार 138 हो गई है। वहीं, कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 12 लाख 25 हजार 11 हो गई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों में दी गई। सुबह आठ बजे अपडेट किए गए डाटा के अनुसार पिछले 24 घंटों में 865 कोरोना मरीजों की मौत हुई। देश में इस बीमारी के चलते जान गंवाने वालों की कुल संख्या अब पांच लाख एक हजार 979 हो गई है।

कुल मामलों के मुकाबले सक्रिय मरीजों की संख्या 2.90 फीसदी
मंत्रालय ने कहा कि कोरोना के कुल मामलों के मुकाबले सक्रिय मामले 2.90 फीसदी हैं। कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर अब बेहतर होकर 95.91 फीसदी हो गई है। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या में एक लाख छह हजार 637 की कमी आई है। मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस की दैनिक सकारात्मकता दर 7.42 फीसदी दर्ज की गई है जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 10.20 फीसदी पर है। इसके अलावा इस जानलेवा बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या अब बढ़ कर चार करोड़ चार लाख 61 हजार 148 पर पहुंच गई है। मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर है।

देश में अब तक लगाई गईं टीकों की 169 करोड़ से अधिक खुराकें
इसके साथ ही कोरोना के खिलाफ शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 169 करोड़ 43 लाख 62 हजार 182 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। 95 करोड़ छह लाख 91 हजार सात लोगों को टीके की पहली खुराक और 72 करोड़ 96 लाख 19 हजार 453 लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। इसके अलावा एक करोड़ 40 लाख 51 हजार 722 लोगों को टीके की एहतियायी या बूस्टर खुराक दी जा चुकी है। भारत में टीकाकरण अभियान ने एक करोड़ का आंकड़ा 19 दिसंबर 2020 को, दो करोड़ा का आंकड़ा पिछले साल चार मई और तीन करोड़ का 23 जून को छुआ था।

865 मृतकों में से केवल केरल से रहे 444 कोरोना संक्रमित मरीज
पिछले 24 घंटों में जान गंवाने वाले कोरोना संक्रमितों में 444 मरीज केरल के और 68 मरीज महाराष्ट्र के थे। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से एक लाख 43 हजार आठ लोगों की मौत हो चुकी है वहीं केरल में यह आंकड़ा 57,740 है। इसके अलावा कर्नाटक में 39,300, तमिलनाडु में 37,733, दिल्ली में 25,969, उत्तर प्रदेश में 23,303 और पश्चिम बंगाल में 20,789 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना के चलते होने वाली मौतों में 70 फीसदी मामले ऐसे थे जिनमें मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के साथ किसी अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।

विस्तार

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के एक लाख सात हजार 474 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या चार करोड़ 21 लाख 88 हजार 138 हो गई है। वहीं, कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 12 लाख 25 हजार 11 हो गई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों में दी गई। सुबह आठ बजे अपडेट किए गए डाटा के अनुसार पिछले 24 घंटों में 865 कोरोना मरीजों की मौत हुई। देश में इस बीमारी के चलते जान गंवाने वालों की कुल संख्या अब पांच लाख एक हजार 979 हो गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: