07:49 AM, 18-Jan-2022
चीन में सोमवार को कोरोना के 223 मामले
चीन में सोमवार को कोरोना वायरस के 223 और मामले दर्ज किए गए, जिनमें से ओमिक्रोन के नौ मामले हैं। ये मामले मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा दर्ज किए गए हैं। इस बीच, एथलीटों ने खेल शुरू होने से पहले बीजिंग में आना शुरू कर दिया है, जिन्हें सख्ती के साथ अलग कर एंट्री दी जा रही है।
07:29 AM, 18-Jan-2022
Corona Live: चीन में दो साल बाद सबसे अधिक कोरोना के मामले, दिल्ली में संक्रमण की रफ्तार हुई कम
देश में बीते तीन दिनों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो गई है। राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक राहत की खबर है जहां कि बीते चार दिनों में संक्रमण दर में 50 फीसदी तक की कमी आई है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 12527 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इन सब के बीच पड़ोसी देश चीन में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। बताया जा रहा है कि सोमवार को चीन में संक्रमण के मामले मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक दर्ज किए गए। फरवरी के पहले हफ्ते में चीन की राजधानी बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक खेल शुरू होने वाले हैं। ऐसे में बीजिंग में काफी सख्ती बरती जा रही है।