09:27 AM, 03-Jan-2022
देश में कोरोना की खतरनाक रफ्तार
देश में कोरोना की रफ्तार आए दिन बढ़ती ही जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 33,750 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 123 लोगों की मौत हो गई। हालांकि इस दौरान लगभग 10,846 लोग स्वस्थ भी हो गए। सबसे अधिक चिंता करने वाली बात यह है कि सक्रिय मामले 1,45,582 हो गए हैं।
09:15 AM, 03-Jan-2022
कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 10 और नए मामले
कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 10 और नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 76 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ सुधाकर ने इसकी जानकारी दी है।
08:03 AM, 03-Jan-2022
Corona Live: खतरनाक रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में लगभग 34000 मामले, सक्रिय मामले भी 1.5 लाख के करीब
देश में सोमवार से 15-18 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। अभिभावक अपने बच्चे को लेकर टीकाकरण केंद्र पर पहुंचने लगे हैं। वहीं कोविन पोर्टल के डाटा के अनुसार अब तक सात लाख से अधिक बच्चों ने पंजीकरण करवा लिया है। उधर कोराना संक्रमण में तेजी को देखते हुए युवाओं को इसके खतरे से बचाने के लिए टीकाकरण को लेकर सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए अलग-अलग टीका केंद्र बनाने की हिदायत दी है, ताकि कोविड वैक्सीन का घालमेल न हो पाए।