देखें सितारों की बचपन की तस्वीरें
स्कूल में बच्चे इस दिन का हमेशा से इंतजार करते हैं क्योंकि आज के दिन उन्हें खूब सारी मस्ती करने और मन का खाना खाने का मौका मिलता है। कहते हैं कि हर बच्चा खास होता है तो चलिए आज इस बाल दिवस के मौके पर हम आपको आपके पसंदीदा सितारों के बचपन में ले जाते हैं और दिखाते हैं उनके बचपन की प्यारी प्यारी तस्वीरें
सैफ और अमृता की बेटी सारा बचपन से ही बेहद क्यूट थीं। वहीं इस तस्वीर में भी उनकी क्यूटनेस साफ देखी जा सकती हैं। हमेशा से अपने भाई इब्राहिम के करीब रहीं सारा आज भी उनके साथ मस्ती करती नजर आ जाती हैं। दोनों की बॉन्डिंग भाई बहन से ज्यादा दोस्त वाली रही है।
श्रीदेवी और बोनी कपूर की परी जान्हवी कपूर बचपन से ही काफी नाजों में पली हैं। बचपन में वो काफी मस्तीखोर थीं उनकी इस तस्वीर में भी दिख रहा है कि वह कितने ड्रामे करती थी। बचपन से ही जान्हवी अपने मां के करीब रही हैं।
वरुण तो आज नताशा के पति बन लाखों लडकियों के दिल तोड़ चुके हैं लेकिन बचपन में भी उनकी क्यूटनेस पर हर कोई दिल हार जाता था। इस तस्वीर में अपने बड़े भाई क साथ नजर आ रहे वरुण की प्यारी तस्वीर आपका दिल जीत लेगी।
अब खुद मां बन चुकीं अनुष्का शर्मा के बचपन की तस्वीर देखकर समझ आ रहा है कि उनके अंदर कितनी शरारत भरी है। बचपन की तस्वीर देखकर ही पता चल रहा है कि वह कितनी मस्ती करती रही होंगी।
