बच्चों को लग रही कोरोना की वैक्सीन
– फोटो : ANI
ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच देश में 15 से 18 साल तक के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो चुका है। इसके लिए केंद्र के निर्देश पर बड़ी संख्या में स्कूलों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। इन वैक्सीनेशन सेंटर में बच्चों व मेडिकल स्टाफ में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी राज्यों के सीएम भी वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा कर रहे हैं।
बच्चों को लग रही कोरोना की वैक्सीन
– फोटो : ANI
CoWin एप पर अब तक 7.65 लाख बच्चों ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण कराया है। फिलहाल 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई जानी है।
वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे बच्चे
– फोटो : ANI
साल 2007 या उससे पहले पैदा हुए बच्चे ही वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। उन्हें कोवॉक्सिन की डोज दी जाएगी।
वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे बच्चे
– फोटो : ANI
वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। मेडिकल स्टाफ भी बच्चों को लेकर उत्साहित है।
कोरोना वैक्सीन लगवाता बच्चा
– फोटो : ANI
बच्चों में वैक्सीन लगवाने को लेकर डर भी है। इसके बावजूद वे बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे हैं।