10:09 AM, 10-Dec-2021
पत्नी व बेटी ने दी भावुक विदाई
ब्रिगेडिर लिड्डर को उनकी पत्नी व बेटी ने अंतिम विदाई दी। उनके पार्थिक शरीर के पास पहुंचते ही दोनों भावुक हो उठीं और खुद को संभाल नहीं पाईं।
09:45 AM, 10-Dec-2021
राजनाथ सिंह ने दी अंतिम विदाई
ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अंतिम विदाई दी। इससे पहले एनएसए अजीत डोभाल ने भी बरार स्क्वायर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
09:26 AM, 10-Dec-2021
बरार स्क्वायर में लाया गया ब्रिगेडियर लिड्डर का पार्थिव शरीर
ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में लाया गया है। सेना के अधिकारी उन्हें अंतिम विदाई दे रहे हैं।
Delhi: The mortal remains of Brig LS Lidder brought to Brar Square, Delhi Cantt.
He lost his life in #TamilNaduChopperCrash on 8th December. pic.twitter.com/YReL220PC2
— ANI (@ANI) December 10, 2021
09:05 AM, 10-Dec-2021
ब्रिगेडियर लिड्डर का अंतिम संस्कार: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए डोभाल ने दी श्रद्धांजलि
हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 सैन्य कर्मियों को आज अंतिम विदाई दी जाएगी। करीब साढ़े नौ बजे ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार होगा। उनका शरीर बेस अस्पताल से बाहर लाया गया है।