Sports

BWF World Tour Finals: पीवी सिंधु फाइनल में पहुंची, अब दक्षिण कोरिया की सेयॉन्ग से होगी खिताबी भिड़ंत

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बाली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sat, 04 Dec 2021 05:16 PM IST

सार

पीवी सिंधु बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने सेमीफाइनल मैच में जापान की यामागूची को कड़े मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई है। 
 

पीवी सिंधु
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

विस्तार

बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में 21-15, 15-21, 21-19 से जीत हासिल करके पीवी सिंधु फाइनल में पहुंच गई हैं। सिंधु ने जापान की यामागूची को तीन सेटों में हराकर फाइनल में जगह बनाई है। कड़े मुकाबले में सिंधु ने शानदार शुरुआत की और दूसरा सेट हारने के बाद तीसरे सेट में संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की। यह मैच एक घंटे और 10 मिनट तक चला। अब फाइनल मैच में सिंधु का सामना दक्षिण कोरिया की एन सेयॉन्ग से होगा। 

सेमीफाइनल में सिंधु ने पहला सेट 21-15 से जीता लेकिन दूसरा सेट इसी अंतर से हार गई। तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा संघर्ष चला और सिंधु ने अंत में 21-19 के करीबी अंतर से यह मैच अपने नाम किया। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच यह 21वां मुकाबला था और सिंधु ने जापानी खिलाड़ी पर 13-8 से बढ़त बना ली है। सेयॉन्ग ने सेमीफाइनल में थाइलैंड की पॉर्नपावी चोचुवॉन्ग को 25-23 और 21-17 से हराया था। उनकी नजर बाली में तीसरे खिताब पर है। 

 

तीसरे मैच में हार के बाद बेहतरीन वापसी

ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में सिंधु को थाइलैंड की पॉर्नपावी चोचुवॉन्ग ने 21-12, 19-21, 21-14 से हराया था। एक घंटा 11 मिनट तक चले इस मैच में सिंधु ने कड़ा संघर्ष किया और पहला सेट हारने के बाद दूसरे सेट में वापसी भी की। हालांकि थाइलैंड की खिलाड़ी ने तीसरा सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। हालांकि अगले मैच में उन्होंने जीत दर्ज कर शानदार वापसी की है और अगर फाइनल मैच जीत पाती हैं तो इस सीजन में यह उनका पहला खिताब होगा।  

सिंधु ने इससे पहले जर्मनी की युवोन ली को सीधे सेटों में हराकर ग्रुप स्टेज में लगातार दूसरा मैच जीता था और उनका सेमीफाइनल में पहुंचीं थी। वहीं लक्ष्य सेन हार के बावजूद सेमीफाइनल में पहुंच गए क्योंकि क्योंकि दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और दो बार के विश्व चैंपियन केंतो मोमोता और रसमस गेमके इस टूर्नामेंट से हट चुके हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

21
Desh

Cyclone Jawad alert : आंध्र-ओडिशा के तटों से कल टकरा सकता है ‘जवाद’, तेज बारिश का अलर्ट, पीएम मोदी ने की बैठक

16
Desh

ओमिक्रॉन : हर घर दस्तक देने में लापरवाही, टीका बेअसर होने के सुबूत नहीं, लेकिन अभी भी हम एक बात से अनजान

15
videsh

बैंकॉक : शिकारियों की दर्जनों गोलियां खाने के बाद भी बची तीन माह के हाथी की जान

Surya Grahan 2021 LIVE Updates: सूर्य ग्रहण आज, कब शुरू होगा ग्रहण और कितने समय तक रहेगा, जानिए सब कुछ Surya Grahan 2021 LIVE Updates: सूर्य ग्रहण आज, कब शुरू होगा ग्रहण और कितने समय तक रहेगा, जानिए सब कुछ
15
Astrology

Surya Grahan 2021 LIVE Updates: सूर्य ग्रहण आज, कब शुरू होगा ग्रहण और कितने समय तक रहेगा, जानिए सब कुछ

Surya Grahan 2021: सूर्य ग्रहण और शनि अमावस्या आज एक साथ, संकट से बचने के लिए करें ये उपाय
15
Astrology

Surya Grahan 2021: सूर्य ग्रहण और शनि अमावस्या आज एक साथ, संकट से बचने के लिए करें ये उपाय

To Top
%d bloggers like this: