स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, स्पेन
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Thu, 16 Dec 2021 06:56 PM IST
सार
बीएफडब्ल्यू वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधू का सामना दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताई से होगा। सिंधू ने कहा है कि उनके लिए यह मुकाबला आसान नहीं होगा।
पीवी सिंधू
– फोटो : twitter
ख़बर सुनें
विस्तार
डिफेंडिंग चैंपियन पीवी सिंधू ने स्वीकार किया है कि बीएफडब्ल्यू वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्हें ताई के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी के खिलाफ सिंधू का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। पिछले चार मैचों में उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा है। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक 19 मैच हुए हैं और ताई ने 14 मैच अपने नाम किए हैं। आखिरी बार जब सिंधू ने इस खिलाड़ी को हराया था, तब उन्होंने खिताब भी अपने नाम किया था। इस बार भी उन्हें पिछले प्रदर्शन को दोहराना होगा।
सिंधू ने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में चोचुवोंग को सीधे सेटों में 21-14, 21-18 से सीधे सेटों में हराकर जीत दर्ज की। चोचुवोंग के खिलाफ पिछले दो मैच हारने के वाली सिंधू ने इस जीत के साथ उनके खिलाफ 5-3 की बढ़त ले ली है। वहीं ताई स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं। उन्हें इस मैच में काफी संघर्ष करना पड़ा और 21-10, 19-21, 21-11 की जीत के बाद ताई का सामना सिंधू से होगा।
Day 5 opening match as defending champion Pusarla V. Sindhu 🇮🇳 meets Thai star Pornpawee Chochuwong 🇹🇭.#BWFWorldChampionships #Huelva2021 pic.twitter.com/ELNolhw6q6
— BWF (@bwfmedia) December 16, 2021
ताई के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं
सिंधू ने क्वार्टर फाइनल मैच से पहले कहा “कल ताई के खिलाफ मुकाबला है। हम फिर से खेल रहे हैं, इस बार ओलंपिक के बाद। चाहे कुछ भी हो, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं। यह मैच आसान नहीं होने वाला। मुझे लंबी रैली और बड़े मैच के लिए तैयार रहना होगा। इसलिए मैं अपनी तरफ से 100 फीसदी दूंगी।” वहीं बड़े मैचों में अच्छे प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा “लोग मुझे यह बताते रहते हैं। मैं इसे सकारात्मक तरीके से लेती हूं और उम्मीद करती हूं कि यह हमेशा काम करे।” इसके बाद सिंधू ने मजाकियां अंदाज में कहा कि उन्हें नहीं पता कि ऐसे समय पर कैसे खेलना है, लेकिन बड़े इंवेट जीतना अच्छा है।