स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हुएलवा (स्पेन)
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 14 Dec 2021 08:08 PM IST
सार
स्पेन के हुएलवा में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले राउंड में उन्हें लोह कियान यू के हाथों 14-21, 21-9, 21-6 से हार का सामना करना पड़ा। यह एक्सेलसेन की इस साल की चौथी हार है।
विक्टर एक्सेलसेन
ख़बर सुनें
विस्तार
विश्व नंबर एक पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन बीडब्लूएफ विश्व चैंपियनशिप के पहले राउंड से ही बाहर हो गए। स्पेन के हुएलवा में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले राउंड में उन्हें लोह कियान यू के हाथों 14-21, 21-9, 21-6 से हार का सामना करना पड़ा। यह एक्सेलसेन की इस साल की चौथी हार है।
लोह कियान हाल ही इंडोनेशियन ओपन के रनर अप रहे थे। उन्हें उस टूर्नामेंट के फाइनल में एक्सेलसेन ने ही हराया था। ओलंपिक चैंपियन और इस साल सात टाइटल जीत चुके एक्सेलसेन ने पहले गेम में सिंगापुर के लोह को हरा दिया था। हालांकि, वह इस लय को बरकरार नहीं रख सके और दूसरे-तीसरे राउंड में हार गए।
मैच के बाद एक्सेलसेन ने कहा कि लोह कियान ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा- मुझे लगा कि कियान एक चैंपियन की तरह खेले। मैं उन्हें आगे के टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मेरे लिए इस मैच की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन बाद में जो हुआ, उसको मैं जल्द से जल्द भूलना चाहूंगा।
एक्सेलसेन ने कहा- मैं कुछ दिन आराम करूंगा और फिर इस मैच को देखूंगा, ताकि इस मैच से कुछ सीख सकूं। मुझे फिलहाल थोड़ी उलझन हो रही है। दूसरे और तीसरे गेम में मैं अच्छा नहीं खेला। लोह ने अपने प्रदर्शन को ऊपर किया, लेकिन मैं नीचे गिर गया।
इससे पहले भारत के एचएस प्रणय ने बड़ा उलटफेर किया। उन्होंने पहले राउंड के मुकाबले में आठवीं वरीयता प्राप्त एनजी का लॉन्ग एंगुस को करारी शिकस्त दी। प्रणय ने उन्हें 13-21, 21-18, 21-19 से हराया।
