बिजनेस डेस्क, अमर उजाना, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Tue, 01 Feb 2022 12:07 PM IST
सार
वित्त मंत्री ने कहा कि इस साल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अपनी डिजिटल करेंसी लॉन्च करेगी। उन्होंने कहा कि आरबीआई की डिजिटल मुद्रा का इंतजार खत्म होने वाला है केंद्रीय बैंक 2022 में ही अपने डिजिटल मुद्रा लेकर आएगी।
बजट 2022
– फोटो : self
ख़बर सुनें
विस्तार
अपने बजट भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बड़ा एलान किया, जिसके काफी समय से चर्चा चल रही थी। वित्त मंत्री ने कहा कि इस साल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अपनी डिजिटल करेंसी लॉन्च करेगी। उन्होंने कहा कि आरबीआई की डिजिटल मुद्रा का इंतजार खत्म होने वाला है केंद्रीय बैंक 2022 में ही अपने डिजिटल मुद्रा लेकर आएगी। सीतारमण ने कहा कि इससे बेहतर मुद्रा प्रबंधन होगा। आरबीआई ब्लॉकचैन और अन्य तकनीकों के आधार पर आरबीआई डिटिजल रुपी 2022-23 जारी करेगा।