एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Thu, 06 Jan 2022 09:43 AM IST
ख़बर सुनें
गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स के पूर्व पति जेसन एलेक्जेंडर को पीछा करने के आरोप में फ्रेंकलिन टेनेसे में गिरफ्तार किया गया है। 12 महीने में यह चौथी बार है, जब जेसन को पुलिस के चक्कर में फंसना पड़ा है। इस बार आरोप सुरक्षा आदेश के उल्लंघन का है। उन्हें विलियमसन काउंटी की जेल में रखा जा रहा है। सुनवाई 17 फरवरी को तय की गई है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि 40 वर्षीय जेसन पीछा किसका कर रहे थे।
इससे पहले उन्हें अगस्त में नेशविले एयरपोर्ट पर सुरक्षा नियमों के उल्लंघन और प्रतिबंधित इलाके में जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
16 साल की उम्र में ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने डेब्यू गीत ‘बेबी वन मोर टाइम’ से विश्व पॉप चार्ट में अपनी जगह बनाई।
ब्रिटनी के मानसिक तौर पर अस्वस्थ होने के बाद उनके पिता को अस्थाई तौर पर उनके संरक्षण का अधिकार दिया था। पिछले करीब 14 वर्षों से ब्रिटनी के पिता ही अपनी बेटी के सभी मामलों पर फैसले लेते थे। काफी वक्त बाद ब्रिटनी ने अपने पिता के संरक्षण से मुक्त होने के लिए आवाज उठायी और उन्हें लंबी लड़ाई के बाद इससे आजादी मिली।