स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 23 Jan 2022 11:41 PM IST
सार
मैरीकॉम ने कहा कि कोरोना का खतरा हमेशा मेरे लिए एक प्रमुख चिंता का विषय रहा है। मुझे याद है कि 2020 में यह कितना भयानक था।
एमसी मैरीकॉम
ख़बर सुनें
विस्तार
छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम मणिपुर में अभ्यास कर रही हैं। इसका कारण दिल्ली में कोविड-19 का खतरा और ठंड के मौसम से बचना है। उन्होंने इसी के चलते अगले कुछ सप्ताह तक अपने गृह राज्य में अभ्यास जारी रखने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा- हां, मैंने कुछ दिन पहले भारतीय मुक्केबाजी महासंघ और साई से अनुमति लेने के बाद मणिपुर में प्रशिक्षण शुरू किया है। दिल्ली में अभी कोविड-19 के मामले बहुत अधिक हैं और ठंड भी काफी ज्यादा है।
मैरीकॉम ने कहा कि कोरोना का खतरा हमेशा मेरे लिए एक प्रमुख चिंता का विषय रहा है। मुझे याद है कि 2020 में यह कितना भयानक था। मैं राष्ट्रीय महासंघ, साई और टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना समिति की आभारी हूं, जिन्होंने इस पर ध्यान दिया।