कुछ समय पहले देशभर में हिजाब को लेकर विवाद छिड़ गया था। राजनेताओं ने इस पर जमकर बयान दिए थे। तो साथ ही बॉलीवुड स्टार्स भी पीछे नहीं रहे थे। कई बॉलीवुड सितारों ने हिजाब विवाद पर अपनी राय रखी थी। बॉलीवुड की फिल्मों में भी अभिनेत्रियां अपने किरदार के लिए हिजाब पहने हुए नजर आ चुकी हैं। इस लिस्ट में कटरीना कैफ से लेकर आलिया भट्ट समेत कई अभिनेत्रियों का नाम शामिल है। आज इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपने हर किरदार को बखूबी निभाया है। आलिया ने कई हिट फिल्में दी हैं। अभिनेत्री ने कई फिल्मों में बुर्का भी पहना है। आलिया भट्ट फिल्म ‘राजी’ और ‘गली बॉय’ में बुर्का पहने हुए नजर आई हैं। इन फिल्मों में आलिया ने मुस्लिम लड़की का बेहद ही खूबसूरती से किरदार निभाया था। बॉक्स ऑफिस पर आलिया की दोनों फिल्मों ने धमाल मचा दिया था।
Bollywood Actress: आलिया भट्ट से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, स्क्रीन पर हिजाब पहन दमदार किरदार निभा चुकी हैं ये अभिनेत्रियां
By
Posted on