एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ललित फुलारा
Updated Sun, 02 Jan 2022 08:41 PM IST
सार
दिवंगत अभिनेता राज कुमार के कई किस्से बॉलीवुड में मशहूर हैं। वह जब डायलॉग बोलते थे तो सिनेमाहॉल तालियों से गूंज उठता था। उनकी फिल्में दर्शकों का दिल जीत लेती थीं। राज कुमार अपनी बेबाकी के लिए भी मशहूर थे।
दिवंगत अभिनेता राज कुमार के कई किस्से बॉलीवुड में मशहूर हैं। वह जब डायलॉग बोलते थे तो सिनेमाहॉल तालियों से गूंज उठता था। उनकी फिल्में दर्शकों का दिल जीत लेती थीं। राज कुमार अपनी बेबाकी के लिए भी मशहूर थे। गोविंदा से लेकर रामानंद सागर तक के साथ उनके बेबाकी के किस्से मशहूर हैं। वह ऐसी शख्सियत थे, जो अपने कुत्ते से भी पूछ सकता था कि क्या वह फिल्म में एक्टिंग करेगा?
#पहला किस्सा
राज कुमार ने एक बार गोविंदा की शर्ट का रुमाल बना डाला था। 80 के दशक की बात है उस वक्त गोविंदा और राज कुमार फिल्म जंगबाज की शूटिंग कर रहे थे। शॉर्ट देने के बाद गोविंदा राज कुमार के साथ बैठे गये थे। गोविंदा ने जो शर्ट पहनी थी, वह राज कुमार को पसंद आ गई थी। इस बात के बारे में जब राज कुमार ने गोविंदा को बताया तो उन्होंने फौरन अपनी वह शर्ट उन्हें दे दी। लेकिन, कुछ दिन बाद राज कुमार गोविंदा के इसी शर्ट का रुमाल अपने जेब में डालकर घूम रहे थे।
#दूसरा किस्सा
फिल्म आंखें में रामानंद सागर राज कुमार को कास्ट करना चाहते थे। पर राज कुमार को कहानी पसंद नहीं आई और उन्होंने अपने पालतू कुत्ते को आवाज लगाई और पूछा- क्या वह इस फिल्म में रोल करना चाहता है। इसके बाद उन्होंने रामानंद सागर से कहा कि देखो यह रोल तो मेरा कुत्ता भी नहीं करना चाहता है।
#तीसरा किस्सा
राज कुमार ने एक फिल्म सिर्फ बदबू के कारण छोड़ दी थी। यह फिल्म जंजीर थी और इसमें बाद में राज कुमार की जगह अमिताभ बच्चन ने काम किया। प्रकाश मेहरा राज कुमार को फिल्म में लेना चाहते थे और इसके लिए वो उनके पास भी पहुंचे और राज कुमार ने उनसे कहा कि तुम्हारे पास से बिजनौरी तेल की बदबू आ रही है और हम फिल्म तो दूर तुम्हारे साथ एक मिनट खड़ा होना भी बर्दाश्त नहीं कर सकते।
विस्तार
दिवंगत अभिनेता राज कुमार के कई किस्से बॉलीवुड में मशहूर हैं। वह जब डायलॉग बोलते थे तो सिनेमाहॉल तालियों से गूंज उठता था। उनकी फिल्में दर्शकों का दिल जीत लेती थीं। राज कुमार अपनी बेबाकी के लिए भी मशहूर थे। गोविंदा से लेकर रामानंद सागर तक के साथ उनके बेबाकी के किस्से मशहूर हैं। वह ऐसी शख्सियत थे, जो अपने कुत्ते से भी पूछ सकता था कि क्या वह फिल्म में एक्टिंग करेगा?
#पहला किस्सा
राज कुमार ने एक बार गोविंदा की शर्ट का रुमाल बना डाला था। 80 के दशक की बात है उस वक्त गोविंदा और राज कुमार फिल्म जंगबाज की शूटिंग कर रहे थे। शॉर्ट देने के बाद गोविंदा राज कुमार के साथ बैठे गये थे। गोविंदा ने जो शर्ट पहनी थी, वह राज कुमार को पसंद आ गई थी। इस बात के बारे में जब राज कुमार ने गोविंदा को बताया तो उन्होंने फौरन अपनी वह शर्ट उन्हें दे दी। लेकिन, कुछ दिन बाद राज कुमार गोविंदा के इसी शर्ट का रुमाल अपने जेब में डालकर घूम रहे थे।
#दूसरा किस्सा
फिल्म आंखें में रामानंद सागर राज कुमार को कास्ट करना चाहते थे। पर राज कुमार को कहानी पसंद नहीं आई और उन्होंने अपने पालतू कुत्ते को आवाज लगाई और पूछा- क्या वह इस फिल्म में रोल करना चाहता है। इसके बाद उन्होंने रामानंद सागर से कहा कि देखो यह रोल तो मेरा कुत्ता भी नहीं करना चाहता है।
#तीसरा किस्सा
राज कुमार ने एक फिल्म सिर्फ बदबू के कारण छोड़ दी थी। यह फिल्म जंजीर थी और इसमें बाद में राज कुमार की जगह अमिताभ बच्चन ने काम किया। प्रकाश मेहरा राज कुमार को फिल्म में लेना चाहते थे और इसके लिए वो उनके पास भी पहुंचे और राज कुमार ने उनसे कहा कि तुम्हारे पास से बिजनौरी तेल की बदबू आ रही है और हम फिल्म तो दूर तुम्हारे साथ एक मिनट खड़ा होना भी बर्दाश्त नहीं कर सकते।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
actor raj kumar, Bollywood, Bollywood Hindi News, Bollywood News, Bollywood News in Hindi, Entertainment News in Hindi, raj kumar films, raj kumar movies list, raj kumar movies list hindi, rajkumar actor, राज कुमार