फेमस एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) के बेटे अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 13 जनवरी 1988 को मुंबई में हुआ था। वे एक एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर भी हैं। उन्होंने 2008 में‘हाल-ए-दिल’ फिल्म से डेब्यू किया था। हालांकि ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी। अध्ययन एक्टर होकर भी वह सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं, जो उनके पिता ने की है। हालांकि कंगना रणौत (Kangana Ranaut) के साथ रिलेशनशिप और ब्रेकअप को लेकर वे काफी चर्चा में रहे।
राज फिल्म से शुरू हुआ अफेयर
अध्ययन सुमन अपनी फिल्मों से ज्यादा विवादों को लेकर चर्चा में रहे। हाल-ए-दिल के बाद अध्ययन ने ‘राज- द मिस्ट्री कंटीन्यू’में काम किया। इस फिल्म में कंगना रणौत भी थीं। इसी फिल्म के दौरान कंगना और अध्ययन का अफेयर शुरू हुआ। दोनों एक दूसरे के प्यार में इतना खो चुके थे कि दुनिया में कोई उन्हें बेहतर दिखाई नहीं देता था। कंगना ने अध्ययन सुमन की तुलना शशि कपूर से की थी।
साल भर बाद ही टूट गया रिश्ता
अध्ययन सुमन और कंगना रणौत का यह खूबसूरत रिश्ता बेहद ही बेरुखी से साल भर बाद ही टूट गया। ब्रेकअप के बाद अध्ययन ने कंगना पर कई आरोप लगाए। अध्ययन सुमन ने बताया था कि कंगना उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करती थीं। उन्होंने कहा था कि ‘मैं उस वक्त केवल 20 साल का था। कई बार कंगना बहुत अजीब लगती थी। एक फिल्म फेयर नाइट से पहले उसने मुझे गंजा करा दिया और बोली कि तुम्हें नए स्टाइल की जरूरत है। उस दिन अवॉर्ड लेने के बाद उसने सबका शुक्रिया कहा लेकिन मेरा नाम तक नहीं लिया।’
काला जादू करती थी कंगना
अध्ययन ने तो कंगना पर काला जादू करने का भी आरोप लगाया था। अध्यय ने कहा था कि एक बार कंगना मुझे एक ज्योतिषी के पास ले गई। उसने मुझे कमरे में बंद करके कुछ मंत्र पढ़ने को कहा। मुंबई-लंदन-न्यूयॉर्क में पला बढ़ा मैं इन सब बातों को नहीं मानता था। बाद में एक टैरो कार्ड रीडर ने बताया कि मैं किसी पहाड़ी इलाके के काले जादू के असर में हूं।
अध्ययन ने बताया था कि उनके करियर को बेहतर करने के लिए कंगना ने उनसे काला जादू भी करवाया था। अध्ययन सुमन ने प्रकाश झा के डायरेक्शन में बनी ‘आश्रम’ में भी काम किया है। हालांकि करियर के एक दशक हो जाने के बाद भी उनके खाते में एक भी हिट फिल्म नहीं है।
