वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: Amit Mandal
Updated Wed, 08 Dec 2021 09:55 PM IST
सार
जनरल रावत के निधन पर देश मेंं शोक की लहर है। विदेशों से भी शोक संदेश आ रहे हैं। पाकिस्तानी सेना के शीर्ष अफसरों ने भी संवेदना जताई है।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत (1958 – 2021)
– फोटो : ANI
पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने बुधवार को भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 सैन्य अफसरों की दुखद मौत पर शोक व्यक्त किया। इनकी तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक संक्षिप्त बयान में कहा कि संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीजेसीएससी) अध्यक्ष जनरल नदीम रजा और सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल कमर जावेद बाजवा ने घटना पर संवेदना व्यक्त की है।
पाकिस्तानी अफसरों ने शोक जताया
पाकिस्तान सशस्त्र बल के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने ट्वीट किया- जनरल नदीम रजा, सीजेसीएससी और जनरल कमर जावेद बाजवा, सीओएएस ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य अफसरों की दुखद मौत पर शोक व्यक्त किया।
जनरल रावत और उनके दल को ले जा रहा हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार 13 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बच गए और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सुलुर वायुसेना स्टेशन से भरी थी उड़ान
सूत्रों ने बताया कि कोहरे और खराब मौसम की वजह से वायुसेना का Mi-17V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के कारण का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दिए गए हैं। हेलीकॉप्टर ने कोयंबटूर के पास सुलुर वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी।
विस्तार
पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने बुधवार को भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 सैन्य अफसरों की दुखद मौत पर शोक व्यक्त किया। इनकी तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक संक्षिप्त बयान में कहा कि संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीजेसीएससी) अध्यक्ष जनरल नदीम रजा और सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल कमर जावेद बाजवा ने घटना पर संवेदना व्यक्त की है।
पाकिस्तानी अफसरों ने शोक जताया
पाकिस्तान सशस्त्र बल के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने ट्वीट किया- जनरल नदीम रजा, सीजेसीएससी और जनरल कमर जावेद बाजवा, सीओएएस ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य अफसरों की दुखद मौत पर शोक व्यक्त किया।
जनरल रावत और उनके दल को ले जा रहा हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार 13 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बच गए और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सुलुर वायुसेना स्टेशन से भरी थी उड़ान
सूत्रों ने बताया कि कोहरे और खराब मौसम की वजह से वायुसेना का Mi-17V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के कारण का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दिए गए हैं। हेलीकॉप्टर ने कोयंबटूर के पास सुलुर वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...