वर्ल्ड न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Thu, 17 Feb 2022 07:18 PM IST
सार
माइक्रोसाप्ट के सहसंस्थापक बिल गेट्स गुरुवार को एक दिन की यात्रा पर पाकिस्तान पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच कोरोना और पोलियो से निपटने के उपायों पर चर्चा हुई।
ख़बर सुनें
विस्तार
गेट्स ने पाकिस्तान के प्रमुख एंटी-कोरोनावायरस संगठन नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) के एक सत्र में भी भाग लिया। यहां उन्होंने योजना मंत्री और एनसीओसी प्रमुख असद उमर से भी मुलाकात की। एनसीओसी के एक बयान के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक को एनसीओसी के काम, देश में कोरोनावायरस की स्थिति और गैर-फार्मास्युटिकल संस्थानों के माध्यम से कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के प्रयासों के बारे में बताया गया। साथ ही उन्हें जीनोम अनुक्रमण और पाकिस्तान में पाए गए कोरोनावायरस वेरिएंट के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस दौरान बिल गेट्स ने संसाधनों की कमी और सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए उत्कृष्ट पहल और उपायों की शुरुआत के बावजूद कोरोना के खिलाफ पाकिस्तान की सफलता की सराहना की।
गेट्स ने महामारी और टीकाकरण के माध्यम से इससे निपटने के प्रयासों के बारे में भी बात की। उन्होंने एनसीओसी, विशेष रूप से पाकिस्तान में लॉकडाउन और माइक्रो-स्मार्ट लॉकडाउन के उपायों और पाकिस्तान के वैक्सीन प्रशासन शासन द्वारा शूरू किए गए विभिन्न कार्यक्रमों में रुचि ली।
एनसीओसी प्रमुख असद उमर ने बाद में एनसीओसी में गेट्स की मेजबानी करने के बारे में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि हमने गेट्स के साथ पाकिस्तान में कोविड से निपटने के लिए किए गए कामों और इसमें नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर की भूमिका के बारे में जानकारी साझा की. साथ ही बिल गेट्स द्वारा इस संबंध में दिए गए समर्थन के बारे में उन्हें धन्यवाद दिया.
बिल गेट्स ने पाकिस्तान में कोविड के खिलाफ किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
बिल गेट्स ने यहां पोलियो विरोधी कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी ली। उन्हें कार्यक्रम प्रमुख शहजाद बेग ने देश में पोलियो की रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी दी। पाकिस्तान दुनिया के उन दो शेष देशों में से एक है जहां पोलियो को अभी भी एक गंभीर समस्या बनी हुई है।
प्रधानमंत्री इमरान खान और गेट्स पिछले कुछ सालों से संपर्क में हैं। दोनों ने अप्रैल 2021 में टेलीफोन पर भी बातचीत की थी और COVID-19 प्रतिक्रिया, पोलियो उन्मूलन और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा की थी।
