Entertainment

Bigg Boss 15 Finale: शमिता शेट्टी संग तेजस्वी प्रकाश के बर्ताव पर भड़के राकेश बापट, ग्रैंड फिनाले में आकर कही ये बात

बिग बॉस 15 ग्रैंड फिनाले
– फोटो : सोशल मीडिया

बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले का आगाज हो गया है। इस सीजन की टीआरपी को कंटेस्टेंट्स बेशक ऊपर नहीं ले जा पाए। लेकिन ग्रैंड फिनाले की शुरुआत सलमान खान ने काफी धमाकेदार अंदाज में की। बिग बॉस 15 की पूरी जर्नी में शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश की बिल्कुल भी नहीं बनी। दोनों हर मौके पर लड़ती-झगड़ती नजर आईं। वहीं, ग्रैंड फिनाले के मौके पर भी दोनों के बीच बहस देखने को मिली। दोनों के बीच बहस की शुरुआत राकेश बापट की बात से हुई। राकेश बापट ने ग्रैंड फिनाले में पहुंचकर तेजस्वी प्रकाश से बात की।

 

दरअसल, राकेश बापट ने घर में आकर तेजस्वी प्रकाश से बात करने की इच्छा जताई। उन्होंने सलमान खान से कहा कि वह तेजस्वी प्रकाश से बात करना चाहते हैं। इसके बाद राकेश तेजस्वी प्रकाश पर अपनी सारी भड़ास निकालते हैं और कहते हैं कि शमिता करण कुंद्रा को पसंद नहीं करती हैं लेकिन तुम ये बात नहीं समझती हो।

बिग बॉस 15 ग्रैंड फिनाले
– फोटो : सोशल मीडिया

राकेश बापट ने शो में इस बात को साफ किया कि तेजस्वी अपने मन में ही करण और शमिता का एंगल निकाल रही हैं और वह गलत ही शमिता से नफरत कर रही हैं। वह तेजस्वी प्रकाश से कहते हैं, ‘क्या मुझे जरूरत है कि मैं तुम्हें बताऊं कि मैं और शमिता साथ है। तुम ये बात क्यों नहीं समझती कि शमिता की करण में रूचि नहीं है। जब मैं टीवी देखता हूं तो मेरा टीवी तोड़ने का मन होता है। तेजस्वी जिस तरीके से शमिता को ट्रीट करती हो इससे मुझे काफी ठेस पहुंचती है।’ इस दौरान तेजस्वी अपनी बात रखती हैं और कहती हैं कि उसे कोई परेशानी नहीं है शमिता से। इस दौरान करण भी तेजस्वी का साथ देते हैं।

बिग बॉस 15 ग्रैंड फिनाले
– फोटो : सोशल मीडिया

तेजस्वी प्रकाश ने शमिता शेट्टी को ‘आंटी’ कहा था। इसके अलावा, एक टास्क के दौरान जब शमिता शेट्टी करण कुंद्रा पर बैठी थीं, तब तेजस्वी ने शमिता का पैर पकड़कर खींच लिया था। ये मुद्दा भी राकेश बापट ने उठाया। राकेश ने तेजस्वी से पूछा कि उन्होंने शमिता का पांव पकड़कर क्यों खींचा। इस दौरान तेजस्वी अपनी बात रखने की कोशिश करती हैं लेकिन राकेश उन्हें बोलने नहीं देते। इस मौके पर शमिता की मां भी कहती हैं कि उन्हें बुरा लगता है कि उनकी बेटी के साथ एज शेमिंग होती है।

बिग बॉस 15 ग्रैंड फिनाले
– फोटो : सोशल मीडिया

इस बातचीत के बाद शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश के बीच एक बार फिर बहस हो जाती है। दोनों ही सलमान खान के सामने लड़ने लगती हैं, जिस वजह से दोनों की लड़ाई को शांत करवाने के लिए सलमान खान को आगे आना पड़ा। हालांकि, इसके बाद घर में भी शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश की लड़ाई जारी रही।

बिग बॉस 15
– फोटो : ट्विटर (कलर्स टीवी)

बता दें कि फिनाले में शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, रश्मि देसाई, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने अपनी जगह बनाई थी। लेकिन रश्मि देसाई बिग बॉस 15 के टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बना पाई हैं। वह शो से बाहर हो गई हैं। ऐसे में अब बिग बॉस 15 की ट्रॉफी की जंग शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के बीच होगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: