Desh

कोरोना संक्रमण में कमी: 16 राज्यों में सुधर रहे हालात, यूपी और पंजाब में भी सक्रिय मरीजों की वृद्धि दर में गिरावट

देश के 16 राज्यों में कोरोना को लेकर हालात सुधरते दिख रहे हैं। इनमें यूपी और पंजाब जैसे चुनावी राज्य भी शामिल हैं, जहां सक्रिय मरीजों की वृदि्ध दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

हालांकि, राष्ट्रीय स्तर पर दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव दिख रहा है। पिछले 24 घंटे में करीब चार फीसदी दैनिक संक्रमण दर में कमी आई है, पर संक्रमण से मौतें भी अधिक हैं। बीते एक दिन में 2,51,209 संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 627 लोगों की मौत भी हो गई। साथ ही 3,47,443 मरीज स्वस्थ हुए। जबकि, 15.88% सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। 

बूस्टर खुराक के लिए नेजल टीके के परीक्षण की मंजूरी
देश में जल्द बूस्टर खुराक के लिए नाक से दिए जाने वाले टीके (नैजल वैक्सीन) का तीसरा परीक्षण शुरू होगा। सरकार ने भारत बायोटेक को इसकी अनुमति दे दी।

सक्रिय मरीजों में भी कमी
देश में 21,05,611 सक्रिय मरीज हैं। 27 जनवरी तक 22 लाख लोग संक्रमित थे। एक दिन में देश में 34,757 संक्रमित कम मिले।

महाराष्ट्र में 103 मौत तीन माह में सर्वाधिक
उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, असम, पंजाब, छत्तीसगढ़, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, गोवा, हरियाणा, झारखंड, बिहार, दिल्ली, प. बंगाल समेत 16 राज्यों में में सक्रिय मरीजों की वृदि्ध दर में कमी दर्ज की जा रही है।

महाराष्ट्र में एक दिन में 103 मरीजों की मौत, यह अक्तूबर के बाद सबसे ज्यादा। वहीं, यहां 24,948 नए संक्रमित मिले हैं। केरल में 54,537 नए मामले। 352 की मौत।

तीन जनवरी के बाद सबसे कम 4044 संक्रमित
राजधानी में 3 जनवरी के बाद पहली बार सबसे कम 4,044 संक्रमित मिले। इस दौरान 8,042 मरीज स्वस्थ हुए। वहीं, 25 ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। 

कोरोना महामारी के बीच द. अफ्रीका में अब एक और खतरनाक वायरस ‘नियोकोव’ मिला है। यह बेहद संक्रामक बताया जा रहा है। मृत्युदर भी काफी ज्यादा (प्रति तीन में से एक) है। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: