Entertainment

Bigg Boss 15: मूस जट्टाना ने शो के मेकर्स पर लगाए पक्षपात के आरोप, कहा- शमिता रानी को…

Posted on

बिग बॉस 15
– फोटो : सोशल मीडिया

मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस- 15 के आए आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। यह शो रोजाना दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। शो में आए दिन घर में हंगामे होते दिख रहे हैं। ऐसे में दर्शकों को आए दिन घरवालों के बीच तनातनी देखने को मिल रही हैंं। शो में हर दिन आ रहे नए मोड़ जितना दर्शकों को पसंद आ रहे है, उतना ही सेलेब्स भी इसे लगातार फॉलो करते हैं। इस शो पर कई सेलिब्रिटी अपने विचार खुलकर सामने रखते हैं। इस बीच अब बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुकीं मूस जट्टाना ने भी बिग बॉस के इस सीजन पर अपनी राय रखी है।

दरअसल, हाल ही में मूस ने सलमान खान के टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ के निर्माताओं को फटकार लगाई है। मूस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निर्माताओं को खरी-खोटी सुनाते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए शमिता शेट्टी का पक्ष लेने के लिए मेकर्स की जमकर खिंचाई की। 

मूस जट्टाना
– फोटो : सोशल मीडिया

मूस जट्टाना ने हाल ही में शो में हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर तंज कसते हुए पोस्ट में लिखा, ‘शमिता रानी अपने महल में भाई और दोस्तों से बनी है। शो में नेहा और राकेश को जोड़ा जाएगा। ये इतिहास के सबसे बोरिंग लोग हैं। इसकी जगह ट्रॉफी दिवाली पे दे दो और दिखावा खत्म करो। 

मूस जट्टाना
– फोटो : सोशल मीडिया

गौरतलब है कि शो में कुछ दिनों पहले शमिता शेट्टी के राखी भाई राजीव अदातिया की एंट्री हुई थी। इसके बाद हाल ही में अब शो में उनकी खास दोस्त नेहा भसीन और उनके बॉयफ्रेंड राकेश बापट की बिग बॉस के हर में एंट्री हुई है। ऐसे में मूस ने शो के निर्माता पर शमिता पर मेहरबानी का आरोप लगाया। 

मूस जट्टाना
– फोटो : सोशल मीडिया

इससे पहले बिग बॉस ओटीटी की ही सदस्य रह चुकीं उर्फी जावेद ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सलमान खान के शो बिग बॉस और उसके मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि लगता है कि जैसे बिग बॉस सिर्फ शमिता शेट्टी के करियर को बूस्ट करने के लिए ही बनाया गया है।’ 

 

मूस जट्टाना
– फोटो : सोशल मीडिया

वहीं, शो की बात करें तो हाल ही में दर्शकों को शो में कई बड़े सरप्राइज देखने को मिले। इसके तहत एक तरफ जहां शो में नेहा भसीन और राकेश बापट ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली। वहीं, दूसरी तरफ डबल एविक्शन ने एक बार फिर दर्शकों को चौंका दिया। इस हफ्ते घर के लव बर्ड्स मायशा अय्यर और ईशान सहगल को घर से बेघर कर दिया गया। 



Source link

Click to comment

Most Popular