बिग बॉस 15
– फोटो : सोशल मीडिया
बिग बॉस 15 का घर इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है। शो को टीआरपी की लिस्ट में लाने के लिए मेकर्स काफी कोशिश कर रहे हैं। तो वहीं घर में भी फिनाले तक पहुंचने के लिए रेस शुरू हो गई है। अब बिग बॉस में अधिक्तर टास्क ‘टिकट टू फिनाले’ के लिए हो रहे हैं और इन्हीं टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स खेल में आगे बढ़ रहे हैं। मजेदार बात ये है कि इस बार बिग बॉस के घर में अलग से नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी नहीं हो रही है।
ये कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट
इस हफ्ते की नॉमिनेशन की प्रक्रिया ‘स्मोमैन’ टास्क के जरिए हुई, जिसमें घरवालों में से किन्ही पांच सदस्यों पर नॉमिनेशन की तलवार लटक गई है। इस हफ्ते घर में अभिजीत बिचुकले, रश्मि देसाई, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और उमर रियाज नॉमिनेशन में पहुंच गए हैं। अब इनमें से कोई सदस्य इस हफ्ते घर से बाहर हो सकता है।
बिग बॉस 15
– फोटो : सोशल मीडिया
दरअसल, इस हफ्ते बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को स्नोमैन टास्क दिया गया, जिसमें घरवालों को दो टीम में बांट दिया। इस टास्क में घरवालों को स्मोमैन बनाना था और जिसका स्मोनैम अच्छा होगा। वह इस टास्क को जीत जाएगा। टास्क में राखी सावंत संचालक बनी थीं। इस टास्क की खास बात ये थी कि एक टीम 3 लोगों की थी और दूसरी टीम 4 लोगों की। जिस वजह से खेल मजेदार बनता दिख रहा था। पहली टीम में देवोलीना, प्रतीक, निशांत और शमिता थे और दूसरी टीम में करण कुंद्रा, उमर रियाज और तेजस्वी थी।
बिग बॉस 15
– फोटो : Colors Tv
इस टास्क में दोनों टीम को बिग बॉस की तरफ से एक अधिकार मिला था। टास्क का राउंड जीतने वाली टीम को विरोधी टीम में से एक कंटेस्टेंट को बाहर निकालने का मौका दिया गया था। इस पूरे टास्क में देवोलीना की टाम आगे चल रही थी, जिस वजह से करण कुंद्रा की टीम से दो कंटेस्टेंट बाहर हो गए, जिसमें खुद करण और उमर शामिल थे। इसके बाद आखिर में देवोलीना, प्रतीक, निशांत और शमिता की टीम जीत गई। ऐसे करके करण कुंद्रा, उमर रियाज, तेजस्वी नॉमिनेशन में पहुंच गए।
बिग बॉस 15
– फोटो : Colors Tv
करण, उमर और तेजस्वी के साथ रश्मि देसाई और अभिजीत बिचुकले भी नॉमिनेशन में गए हैं क्योंकि टास्क की शुरुआत में सभी घरवालों से बिग बॉस ने एक नाम पूछा था, जिसे टिकट टू फिनाले टास्क में खेलने का मौका नहीं दिया जाएगा। इस दौरान घरवाले अभिजीत और रश्मि के नाम पर अटक गए। इसी वजह से बिग बॉस ने रश्मि और अभिजीत दोनों को बाहर कर दिया।
राखी सावंत
– फोटो : सोशल मीडिया
बता दें कि बिग बॉस 15 में राखी सावंत पहली कंटेस्टेंट हैं जो टिकट टू फिनाले जीत चुकी हैं। इसके बाद घर में जो भी टिकट टू फिनाले टास्क हुए हैं, उन्हें घरवालों ने मिलकर रद्द करवा दिया।