सलमान खान ने दिया बड़ा टास्क
सलमान खान ने घर के सदस्यों को एक मौका दिया कि वो 35 लाख के अलावा 15 लाख रुपए फिर से कमा सकते हैं और अपनी विजेता राशि को एक बार फिर से 50 लाख की कर सकते हैं। हालांकि घरवाले ये सुनने के बाद काफी खुश हुए, लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि 15 लाख रूपये कमाने के लिए उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। सलमान खान ने घरवालों को ये क्लियर कर दिया कि वो घरवालों के लिए टास्क लेकर आए हैं।
सलमान खान ने घरवालों को ये बताया कि वो इस हफ्ते वीआईपी सदस्यों को छोड़कर अन्य घरवालों जैसे उमर, करण, प्रतीक, निशांत, राजीव, तेजस्वी और शमिता को ये मौका दे रहे हैं। लेकिन इसी के साथ जो भी घरवाला अपने घरवालों से बात करेगा, 15 लाख में से उतना पैसा कम हो जाएगा। इसी के साथ सलमान खान ने हर घरवाले की एक कीमत भी लगाई।
हालांकि एक तरफ जहां उमर रियाज, प्रतीक सहजपाल और राजीव अदातिया ने विजेता राशि के ऊपर अपने परिवार को रखते हुए उनसे बात की। तो वहीं करण कुंद्रा, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश ने विजेता की आने वाली राशि को बचाने के लिए अपने परिवार से बात करने के लिए मना कर दिया। इस दौरान सभी घरवाले काफी भावुक हो गए।
हालांकि उमर, प्रतीक और राजीव के अपने परिवार से बातचीत करने की वजह से 50 लाख में से 6 लाख कम हो गए। लेकिन घरवाले ये जानकर काफी खुश थे कि 35 लाख की जगह अब उनकी राशि 44 लाख हो गई है। यानी की इस साल जो भी विजेता बनेगा उसे विनिंग अमाउंट के रूप में 44 लाख रूपये मिलेंगे।
दरअसल बिग बॉस ने जब घरवालों को जंगल से बिग बॉस के घर के अंदर आने का मौका दिया था तो उस दौरान उन्होंने हर घरवाले की एक कीमत लगाई थी। यानी की जितने सदस्य इस ऑफर को स्वीकार कर रहे थे, विनिंग राशि से उतना ही पैसा कम हो रहा था। जिसके बाद जय लगातार इस बात पर अड़े रहे कि वो घर के अंदर नहीं जाएंगे, जिसके बाद विश्वसुंदरी ने ये घोषणा की कि सभी घरवाले बचे हुए 25 लाख देकर या तो घर के अंदर जाए या शो से बाहर। जिसके बाद अंतत घर के अंदर जाने के लिए घरवालों को पूरा विनिंग अमाउंट गंवाना पड़ा था।
