सलमान खान ने ऐसे जताई नाराजगी
सलमान खान हर हफ्ते सिंबा की तारीफ करते हुए नजर आते है। हालांकि सिंबा जिस तरफ गलत गए सलमान खान ने उन्हें समझाया भी। लेकिन इसके बावजूद सिंबा का गेम बिग बॉस के घर में मजबूत होता हुआ नहीं दिख रहा है। सिंबा बिग बॉस के घर में या तो अधिकतर खाते हुए या फिर सोते हुए नजर आते हैं। जब-जब सिंबा ने खुद का घर में स्टैंड लिया है तो लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया है। लेकिन ये कम ही देखने को मिलता है।
सलमान खान ने वीकेंड के वार पर सिंबा पर चिल्लाकर या गुस्सा करके उनके गेम पर अपनी नाराजगी नहीं जताई बल्कि दबंग खान ने सिंबा को स्टोर रूम में भेजा और वहां से एक चारपाई मंगवाई। सलमान खान ने सिंबा को बोला तुम ये खोलो और जब तक वीकेंड के वार का एपिसोड चल रहा है इसी पर सोते रहो और इस बार मुझे तुम्हारा सॉरी नहीं सुनना।
दरअसल सलमान खान सिंबा नागपाल से सलमान खान की नाराजगी इस बात से थी कि वो किसी भी बात पर स्टैंड नहीं लेते। कल घर में प्रतीक और नेहा भसीन का बहुत बड़ा झगड़ा हो गया था। जहां सभी घरवाले इन दोनों के बीच की लड़ाई खत्म करवाने की कोशिश कर रहे थे तो वही दूसरी तरफ सिंबा घर में उस वक्त सो रहे थे।
बता दें कि बिग बॉस के घर में उमर रियाज और सिंबा नागपाल के बीच बहुत बड़ा झगड़ा हो गया था। हिंसक होने की वजह से बिग बॉस ने उन्हें घर में चेतावनी देकर रहने तो दिया, लेकिन उन्हें वीआईपी रेस का मेम्बर बनने से बाहर कर दिया, जिसके बाद एक बार फिर से सिंबा शांत हो गए।
बिग बॉस के घर में इस हफ्ते कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी, और अभिजीत जहां घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में जाएंगे तो वहीं घर में अब वीआईपी के द्वार सभी कंटेस्टेंट्स के लिए बंद हो जाएंगे और 48 घंटे में इस घर में सिर्फ टॉप पांच कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे।
