राखी सावंत ने रश्मि को याद दिलाया अतीत
राखी सावंत ने रश्मि देसाई से बातचीत करते हुए कहा कि मैं तेरे से कुछ पूछु तो तू माइंड नहीं करेगी ना। जिसका जवाब देते हुए रश्मि ने कहा पूछो। राखी ने रश्मि से बातचीत करते हुए पूछा तेरे तलाक होने की वजह क्या थी। जिसका जवाब देते हुए रश्मि ने कहा वो मैं यहां नहीं बता सकती, लेकिन तलाक मैंने लिया था। जिसके बाद राखी ने कहा अगर तू सहज नहीं है ये बताने में तो रहने दे। राखी ने कहा ये पूरी दुनिया को पता है।
रश्मि ने राखी की बात का जवाब देते हुए कहा कि बात ये नहीं है की पूरी दुनिया को पता है। बात सिर्फ ये है की मेरे साथ किसी और का नाम भी जुड़ा हुआ है और मैं नहीं चाहती खराब हो और मैं मेरा कोई ऐसा इंटेंशन नहीं है। जो बीत गया वो बीत गया। आज हम दोनों अपनी-अपनी जिंदगी पर अच्छे मुकाम पर हैं तो मैं किसी के लिए क्यों खराब बात करूं।
रश्मि देसाई ने राखी सावंत से आगे कहा कि आज उस रिश्ते और बात की कोई अहमियत नहीं है और अगर मेरे बोलने से किसी का बुरा होता है तो मैं नहीं करूंगी। जिसके बारे में राखी ने पूछते हुए कहा कि बुरा होगा। रश्मि ने जवाब में कहा कि हां उस बात के लिए हम सहज नहीं हैं तो फिर क्यों करेंगे’। रश्मि ने कहा की मुझसे जितनी मदद होगी मैं करूंगी और मैं किसी से नहीं डरती, बस खुद को इंवेस्ट करने में डर लगता है।
हालांकि रश्मि देसाई ने राखी सावंत के सामने कुछ नहीं कहा, लेकिन राखी द्वारा अतीत याद दिलाने के बाद रश्मि देसाई की आंखों में आंसू जरूर आ गए। रश्मि देसाई पूल के पास बैठकर रोने लगीं। एक तरफ जहां रश्मि रो रही थीं तो वहीं दूसरी तरफ राखी ये कहते हुए नजर आईं कि ये बहुत तेज है और ये बात वो उमर से करती हुई दिखीं।
हालांकि राखी ने उमर को भड़काया, लेकिन उमर ने रश्मि के पास जाकर कहा कि ये सब बीती हुई बातें हैं और काफी पुरानी बाते हैं। ये सब तुम भूल जाओ। बता दें कि रश्मि देसाई ने टीवी एक्टर नंदिश सिंह संधु से साल 2012 में शादी की थी। दोनों ने उतरन सीरियल में साथ में काम किया था, वहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई, लेकिन जल्द ही दोनों ने शादी कर ली। हालांकि शादी के एक साल बाद ही दोनों के रिश्ते में अनबन की खबर आने लगी और साल 2016 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए।
