बिग बॉस 15 के वीकेंड के वार में इस हफ्ते सलमान खान ने पूरे हफ्ते हुए दो बड़े मुद्दों पर बातचीत की। जहां सबसे पहले सलमान खान आते ही रितेश द्वारा राखी के साथ किए गए बर्ताव के बारे में बातचीत की, तो वहीं पिछले हफ्ते हुए अभिजीत बिचुकले और देवोलीना भट्टाचार्जी के झगड़े पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। लेकिन इस हफ्ते सलमान खान के निशाने पर सबसे ज्यादा जो सदस्य आए वो हैं रितेश। जिन्हें सलमान खान ने वीकेंड पर सीधे तौर पर ये चेतावनी दे डाली की वो राखी के साथ आइंदा ऐसा व्यवहार न करें।
राखी ने कहा मुझे बहुत बुरा महसूस होता है
दरअसल सलमान खान ने सभी घरवालों से रितेश के राखी के साथ किए गए व्यवहार के बारे में पूछा। दबंग खान ने राखी सावंत से भी पूछा कि जिस तरह से रितेश तुम्हारे साथ व्यवहार कर रहे हैं क्या वो तुम्हें ठीक लगता है। जिसका जवाब देते हुए राखी सावंत ने कहा, ‘नहीं सर ये जैसे मुझसे बात करता है मुझे बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता। यहां तक की जब भी मैं इनके साथ बैठती हूं तो ये मुझे हमेशा फटकार लगा देते हैं और बार-बार गुस्सा करते हैं। मुझे बहुत ही बुरा फील होता है।
राखी सावंत ने किया खुलासा
सलमान खान ने राखी सावंत से कहा कि रितेश का इस तरह का व्यवहार तुम बिलकुल भी बर्दाश्त मत करना। जिसका जवाब देते हुए राखी काफी भावुक हो गईं और उन्होंने सलमान खान से कहा, ‘मैं इनके सामने इसलिए कोई जवाब नहीं देती, क्योंकि ये मुझे हमेशा के लिए छोड़कर चले जाएंगे। सलमान खान ने राखी से कहा अगर ये जाना चाहे तो इसे जाने देना। क्या जिंदगी भर ऐसे रहोगी आप।
राखी ने कहा कि हमेशा तलाक की देते हैं धमकी
राखी सावंत ने कहा कि ये मेरे से बात ही नहीं करते, मैं पास बैठती हूं तो उठकर चले जाते हैं। मेरा खून जलता है। मुझे हमेशा बुरा फील होता है। लेकिन मैं अपना घर बसाना चाहती हूं और अपना घर बचाना चाहती हूं। बाहर भी ये 15-20 बार मुझे मुंह से तलाक दे चुके हैं। बार-बार कहते हैं अगर मेरे पास आई और मेरे खिलाफ गई तो मैं तलाक दे दूंगा।
राखी ने कहा मैं घर बसाना चाहती हूं
राखी सलमान खान से अपने और रितेश के रिश्ते पर बातचीत करते हुए काफी भावुक हो गईं। राखी ने कहा, ‘मैं हमेशा घर बचाना चाहती हूं और उसे बसाना चाहती हूं। लेकिन मैं क्या करूं ये बिलकुल भी इस बात को नहीं समझते हैं। इसलिए मैं हमेशा समझौता कर लेती हूं। मैं इनके सामने झुक जाती हूं।
सलमान ने रितेश को दी चेतावनी
रितेश के गलत व्यवहार को लेकर सलमान खान ने उन्हें धमकी तक दे डाली। सलमान ने कहा कि अभी सिर्फ बदतमीजी कर रहे हो। आगे वॉयलेंस भी करोगे, जैसा पहले किया था। रितेश को धमकाते हुए सलमान ने कहा कि पहले तो तुम बच कर निकल गए थे, लेकिन अब बच नहीं पाओगे। अगर राखी के साथ कुछ भी गलत किया तो पूरी इंडस्ट्री उसके साथ खड़ी है। इसी के साथ राखी से कहा अगर ये कभी गलत व्यवहार करे तो तुम सीधा मुझे फोन करना।