टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस में दर्शकों को रोजाना कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। शो में जल्द ही फिनाले एपिसोड आयोजित होने वाला है। ऐसे में से फिनाले वीक में अपनी जगह बनाने के लिए सभी कंटेस्टेंट कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं। शो में हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद से ही शो में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। एक ओर जहां घर में लगातार लड़ाई- झगड़े हो रहे हैं, तो वहीं कंटेस्टेंट के रिश्ते भी बनते- बिगड़ते दिखाई दे रहे हैं।
इसी क्रम में शो के बीते एपिसोड्स में दर्शकों को लगातार सदस्यों के बीच लड़ाई- झगड़े और तकरार देखने को मिली। एक ओर जहां रश्मिल और देवालीना के रिश्ते में दरार आ चुकी है। तो वहीं, उमर और तेजस्वी की दोस्ती भी लगभग खत्न हो गई है। आज प्रसारित हुए एपिसोड में एक बार फिर घर के सदस्य एक दूसरे से भिड़ते नजर आए। इस दौरान सुबह से ही घर में काफी लड़ाई झगड़े भी देखने को मिली।
दरअसल, आज प्रसारित हुए एपिसोड में सुबह से ही घर वालों के बीच तकरार देखने को मिली। बात की शुरुआत देवोलीना और उमर से होती है, जो धीरे-धीरे इतनी बढ़ गई कि घर के सभी सदस्य इस में शामिल होते नजर आए। सबसे पहले उमर और रितेश एक दूसरे से भिड़ते हुए दिखाई दिए।
दोनों के बीच बात इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों हाथापाई पर उतर आए। हालांकि, घर के अन्य सदस्य दोनों को ही रोकते हुए भी दिखाई दिए। इस दौरान उमर का साथ देते हुए रश्मि रितेश को कहती है कि वह जानबूझकर उमर को उकसा रहे हैं। जिसके बाद रितेश और रश्मि के बीच भी नोकझोंक देखने को मिली।
उमर और रश्मि से हुई बहस के बाद रितेश अपनी पत्नी राखी सावंत को धमकी देते हुए कहते हैं कि अगर उन्होंने उन दोनों से बात की तो हमसे बुरा कोई नहीं होगा। रितेश का यह बर्ताव देख जहां घर के कई सदस्य उनका विरोध करते दिखे तो वहीं रश्मि एक बार फिर उन पर आक्रामक होती नजर आईं। उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी पर दबाव बनाते हैं और उन्हें अपने हिसाब से जाने जाते हैं।
बात तब आगे बढ़ गई जब रश्मि ने उन्हें यह तक कह दिया कि रितेश खुद में कुछ नहीं है। उन्हें राखी सावंत की वजह से जाना जाता है और उन्हीं की वजह से वह इस शो में है। रश्मि यह बात सुन देवोलीना राखी से कहती है कि यह पति पत्नी के बीच की बात है और इसमें किसी को बोलने का कोई अधिकार नहीं। इसके बाद राखी गुस्से में रश्मि के पास जाती है और कहती है उनके पति से इस तरह से वह बात नहीं कर सकती और साथ ही आगे से उन दोनों के बीच ना बोलने की धमकी भी दी।
 
                                    
                                   
                          
                          
                          
                          
                         
  
  
  
  
  
  
  
  
                             
  
  
  
  
 