टेलीविजन के सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन में इन दिनों जबरदस्त लड़ाई- झगड़े देखने को मिल रहे हैं। वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद से ही बिग बॉस गया घर दंगल का अखाड़ा बन चुका है। इन दिनों शो में जहां कई सदस्यों के रिश्ते मजबूत बनते दिख रहे हैं तो वहीं कई पुराने रिश्ते टूटते भी नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में बीते दिनों जहां पक्की दोस्त बनकर आईं रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी की रिश्ते में दरार पड़ चुकी है। तो वहीं उमर रियाज और तेजस्वी प्रकाश की दोस्ती भी टूटती नजर आ रही है।
इसी बीच आज प्रसारित हुए एपिसोड में एक बार फिर रश्मि और देवोलीना के बीच जोरदार बहसबाजी और लड़ाई देखने को मिली। दरअसल, शो के बीते एपिसोड्स से ही दोनों ही एक दूसरे को लगातार निशाने पर ले रही है और खरी-खोटी सुनाने का मौका नहीं छोड़ रही है। आज के एपिसोड में एक बार फिर रश्मि और देवोलीना आपस में भिड़ती नजर आईं।
दरअसल, रितेश और रश्मि की बहस के बाद देवोलीना उन पर जबरदस्ती मामले में घुसने और राखी और रितेश के बीच बोलने को लेकर चिल्लाती नजर आईं। इस पर रश्मि भी उन्हें जवाब देती दिखाई दीं। देवोलीना के टूथपेस्ट वाले सवाल पर भी रश्मि ने सवाल उठाते हुए उन पर जबरदस्ती लड़ने का आरोप लगाया।
इस दौरान दोनों के बीच बात इस हद तक बढ़ गई कि दोनों ने एक- दूसरे को जमकर खरी-खोटी सुना डाली। एक तरफ जहां देवोलीना ने रश्मि को फेक बताया तो वहीं रश्मि ने देवोलीना को मौका परस्त औरत बोल दिया। बात इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों एक- दूसरे पर पलटवार करते हुए बुरा- भला कहती नजर आईं।
इतना ही नहीं बिग बॉस द्वारा इस हफ्ते जेल के लिए किसी सदस्य का नाम बताने के दौरान भी देवोलीना और रश्मि एक- दूसरे से लड़ती नजर आईं। इस दौरान जहां देवोलीना को रश्मि ने फेक बताया तो वही देवोलीना ने भी उनकी हाथ पकड़ेंगे वाली बात पर रश्मि को घेरती दिखाई दीं।
विस्तार
टेलीविजन के सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन में इन दिनों जबरदस्त लड़ाई- झगड़े देखने को मिल रहे हैं। वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद से ही बिग बॉस गया घर दंगल का अखाड़ा बन चुका है। इन दिनों शो में जहां कई सदस्यों के रिश्ते मजबूत बनते दिख रहे हैं तो वहीं कई पुराने रिश्ते टूटते भी नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में बीते दिनों जहां पक्की दोस्त बनकर आईं रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी की रिश्ते में दरार पड़ चुकी है। तो वहीं उमर रियाज और तेजस्वी प्रकाश की दोस्ती भी टूटती नजर आ रही है।
इसी बीच आज प्रसारित हुए एपिसोड में एक बार फिर रश्मि और देवोलीना के बीच जोरदार बहसबाजी और लड़ाई देखने को मिली। दरअसल, शो के बीते एपिसोड्स से ही दोनों ही एक दूसरे को लगातार निशाने पर ले रही है और खरी-खोटी सुनाने का मौका नहीं छोड़ रही है। आज के एपिसोड में एक बार फिर रश्मि और देवोलीना आपस में भिड़ती नजर आईं।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
big boss news, bigg boss 15, bigg boss 15 latest episode, bigg boss 15 voot, devoleena bhattacharjee, Entertainment News in Hindi, rashami desai, Television Hindi News, Television News in Hindi, देवोलीना भट्टाचार्यी, रश्मि देसाई