करण कुंद्रा ने कहा मुझसे हैंडल नहीं होता
करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश को कहा, ‘मैं अब ये सब हैंडल नहीं कर पा रहा हूं और मुझे लगता है मैं इस काबिल नहीं हूं कि रिश्ते संभालूं। मैं इस रिश्ते को यहीं खत्म करना चाहता हूं फिलहाल इस घर में उसके बाद बाहर जाकर देखेंगे कि हम इसे कैसे संभालते हैं। करण ने कहा तेरी कुछ बातें हैं जो मुझे बिलकुल भी पसंद नहीं आ रही हैं जिससे मैं काफी हर्ट हो रहा हूं।
तेजस्वी प्रकाश करण की बात सुनकर भावुक हो गईं और उन्होंने करण से कहा अभी तक तो तूने मुझे आई लव यू भी नहीं कहा और इतनी जल्दी तू इस रिश्ते को छोड़ रहा है। जिसके बाद करण ने कहा मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा और वो काफी भावुक हो गए। जिसके बाद तेजस्वी ने उन्हें चुप करवाते हुए कहा कि चल ब्रेकअप कर रहा है तो आज रात तू मेरे साथ ही बेड शेयर करेगा या नहीं? हालांकि सुबह होते-होते करण और तेजस्वी के बीच सब कुछ ठीक हो गया।
दरअसल शमिता शेट्टी बाहर गार्डन एरिया में खड़ी हुईं करण से कुछ बात कर रही थीं उसी दौरान तेजस्वी ने वहां पर आकर कहा कि अगर मेरे बारे में बात हो रही है तो मैं वहां आना चाहूंगी’। जिससे सुनने के बाद शमित वहां से चली गईं और उन्होंने करण को कहा कि मैं इसके सामने बात नहीं करूंगी। उनकी बात सुनकर जब करण अंदर आए तो तेजस्वी और करण के बीच बहस हो गई।
तेजस्वी ने करण को कहा कि आपके सामने जब मैं वहां आई तो आपने मेरा साथ भी नहीं दिया। वो मेरे लिए बहुत ही शर्मनाक था। जिसका जवाब देते हुए करण ने तेजस्वी को कहा कि जब मैं और शमिता बात कर रहे थे तो उस समय तुम्हें वहां नहीं आना चाहिए था। जिसे सुनकर तेजस्वी का काफी दिल दुखा और उन्होंने करण को कहा कि आप घर में अपने रिश्तों को बचाओ और शमिता से अकेले बात करो।
दरअसल निशांत भट्ट, उमर रियाज, करण कुंद्रा और रश्मि देसाई आपस में तेजस्वी को लेकर बातचीत करते हुए नजर आए। जब रश्मि ने कहा कि तेजस्वी बार-बार उनसे एक ही सवाल कर रही हैं तो करण ने भी उनका साथ देते हुए कहा कि उन्हें तेजस्वी का ये रवैया बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है। जिसके बाद उन्होंने तेजस्वी और रश्मि की आपस में बातचीत करवाई।
