विशाल पर उठाए कई सवाल
शमिता शेट्टी ने सबसे पहले अपने राखी भाई राजीव अदातिया को कटघरे में बुलाया और उनसे कई सवाल किए। शमिता ने कहा ये वीआईपी रूम इसलिए बनाया गया है कुछ विशेषअधिकारों के साथ, लेकिन मुझे लगता है इसका गलत इस्तेमाल हो रहा है और ये सभी पहले से ही अपनी स्ट्रेटेजी बना लेते हैं कि कौन सा सदस्य वीआईपी का मेंबर बनेगा। शमिता ने विशाल पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आपने राजीव को क्या समझाया था।
विशाल ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि मैंने राजीव को स्टोर रूम के बाहर ये समझाया था कि इस हफ्ते वो नॉमिनेटेड हैं और वो अगर जेल में रहेंगे तो वो ज्यादा दिखेंगे। शमिता ने कहा आपको कैसे पता उसे कितना एयर टाइम मिलेगा। विशाल ने कहा, ‘मैं सच में चाहता था कि राजीव घर में रहे, लेकिन राजीव अपना गेम नहीं खेल पाए। शमिता ने सवाल करते हुए कहा आपने राजीव को क्या बोला था।
शमिता शेट्टी ने विशाल कोटियन पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि अगर आपको सब पता है आप खुद को इतना समझते हो कि आपको पता है गेम में क्या होने वाला है तो आपने ये क्यों नहीं सोचा कि वीआईपी रूम का हक इससे छीना जाएगा। जिसके बाद विशाल ने कहा मेरे से पूछा है मैं जवाब देता हूं शमिता ने कहा मैंने आपसे नहीं बाकी के कंटेस्टेंट्स से पूछा है।
शमिता ने विशाल के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि आप बोलने से पहले ये बिलकुल नहीं सोचते हो कि ये मेरा परिवार देख रहा है। राकेश चला गया ये मेरे लिए अच्छा है वो मेरे ऊपर अब निर्भर होगी, ये बात बिलकुल भी अच्छी नहीं है अगर मेरा बॉयफ्रेंड गया है बीमारी की वजह से और आप कह रहे हो मैं खुश हूं तो आप सोचो कैसा फील होगा।
शमिता शेट्टी ने कहा कि आपने तो ये तक कहा है कि आप मेरे और तेजस्वी में से जब चुनने की बारी आएगी तो आप उसे चुनेंगे। जिसका जवाब देते हुए विशाल ने कहा मैंने बोला है क्योंकि उसने मेरे पर एक एहसान किया है। शमिता ने कहा मैंने आपका हमेशा साथ दिया उसका कुछ नहीं और ये अपुन करके आइंदा मेरे से बात मत करना।
