Desh

स्वच्छ सर्वेक्षण अवॉर्ड 2021 : इंदौर को अव्वल रखने के लिए पूरी गर्भावस्था में जुटी रहीं निगम आयुक्त प्रतिभा पाल

एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sun, 21 Nov 2021 03:42 AM IST

सार

इंदौर शहर की निगम आयुक्त प्रतिभा पाल नौ माह तक पूरी गर्भावस्था के बावजूद उन्होंने शहर की स्वच्छता का जिम्मा मुस्तैदी से संभाले रखा। वहीं, प्रसव के 11 दिन बाद ही फिर से काम पर लौट आईं। शनिवार को शहर को पहला पुरस्कार मिलने के अवसर पर उन्होंने कहा, गर्भावस्था के दौरान काम करना मुश्किल जरूर था, लेकिन टीम के समर्पण ने कठोर श्रम के लिए प्रेरित किया।

इंदौर शहर की निगम आयुक्त प्रतिभा पाल
– फोटो : Amar Ujala

ख़बर सुनें

इंदौर को पांचवीं दफा सबसे स्वच्छ शहर का तमगा दिलाने के पीछे शहर की निगम आयुक्त प्रतिभा पाल का बड़ा हाथ रहा है। बताया जा रहा है कि नौ माह तक पूरी गर्भावस्था के बावजूद उन्होंने शहर की स्वच्छता का जिम्मा मुस्तैदी से संभाले रखा। वहीं, प्रसव के 11 दिन बाद ही फिर से काम पर लौट आईं।

शनिवार को शहर को पहला पुरस्कार मिलने के अवसर पर उन्होंने कहा, गर्भावस्था के दौरान काम करना मुश्किल जरूर था, लेकिन टीम के समर्पण ने कठोर श्रम के लिए प्रेरित किया। शहर के तमाम 11 हजार सफाईकर्मियों ने बीते पांच वर्षों से लगातार बेहतरीन काम किया है। इंदौर से भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए आयुक्त के प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा, गर्भावस्था में भी पाल ने पूरे समर्पण से काम किया।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में मध्यप्रदेश ने बड़ी सफलता हासिल की है। इंदौर लगातार पांचवीं बार देशभर में सबसे स्वच्छ शहर बना है। 2017 से शुरू हुआ सिलसिला 2021 में भी जारी रहा। सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में भी इंदौर ने टॉप किया है। इस अवार्ड के तौर पर इंदौर नगर निगम को 12 करोड़ रुपये का पुरस्कार मिलेगा। इंदौर को कुल तीन अवार्ड मिले हैं। वहीं, मध्यप्रदेश को कुल 31 पुरस्कार मिले हैं।  

इंदौर के लगातार पांचवीं बार अव्वल रहने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौरी लहजे में शुभकामनाएं दी। उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट कू पर लिखा- अरे वाह भिया! छा गया अपना इंदौर फिर से। इंदौर अद्भुत है, गजब है। धन्य है इंदौर की जनता, इंदौर की जनता को मेरा प्रणाम, जिन्होंने इंदौर को लगातार 5वीं बार स्वच्छता में शीर्ष पर बनाए रखा। बधाई जनप्रतिनिधियों को, सांसद, विधायक, प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों को। बधाई इंदौर.. मेरे प्यारे इंदौरवासियों ने तो कमाल कर दिया। #SafaimitraSurakshaChallenge में इस शहर ने शीर्ष स्थान प्राप्त कर हम सभी को गौरवान्वित किया। आप सभी को बहुत बधाई, सभी को प्रणाम।
 

विस्तार

इंदौर को पांचवीं दफा सबसे स्वच्छ शहर का तमगा दिलाने के पीछे शहर की निगम आयुक्त प्रतिभा पाल का बड़ा हाथ रहा है। बताया जा रहा है कि नौ माह तक पूरी गर्भावस्था के बावजूद उन्होंने शहर की स्वच्छता का जिम्मा मुस्तैदी से संभाले रखा। वहीं, प्रसव के 11 दिन बाद ही फिर से काम पर लौट आईं।

शनिवार को शहर को पहला पुरस्कार मिलने के अवसर पर उन्होंने कहा, गर्भावस्था के दौरान काम करना मुश्किल जरूर था, लेकिन टीम के समर्पण ने कठोर श्रम के लिए प्रेरित किया। शहर के तमाम 11 हजार सफाईकर्मियों ने बीते पांच वर्षों से लगातार बेहतरीन काम किया है। इंदौर से भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए आयुक्त के प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा, गर्भावस्था में भी पाल ने पूरे समर्पण से काम किया।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में मध्यप्रदेश ने बड़ी सफलता हासिल की है। इंदौर लगातार पांचवीं बार देशभर में सबसे स्वच्छ शहर बना है। 2017 से शुरू हुआ सिलसिला 2021 में भी जारी रहा। सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में भी इंदौर ने टॉप किया है। इस अवार्ड के तौर पर इंदौर नगर निगम को 12 करोड़ रुपये का पुरस्कार मिलेगा। इंदौर को कुल तीन अवार्ड मिले हैं। वहीं, मध्यप्रदेश को कुल 31 पुरस्कार मिले हैं।  

इंदौर के लगातार पांचवीं बार अव्वल रहने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौरी लहजे में शुभकामनाएं दी। उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट कू पर लिखा- अरे वाह भिया! छा गया अपना इंदौर फिर से। इंदौर अद्भुत है, गजब है। धन्य है इंदौर की जनता, इंदौर की जनता को मेरा प्रणाम, जिन्होंने इंदौर को लगातार 5वीं बार स्वच्छता में शीर्ष पर बनाए रखा। बधाई जनप्रतिनिधियों को, सांसद, विधायक, प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों को। बधाई इंदौर.. मेरे प्यारे इंदौरवासियों ने तो कमाल कर दिया। #SafaimitraSurakshaChallenge में इस शहर ने शीर्ष स्थान प्राप्त कर हम सभी को गौरवान्वित किया। आप सभी को बहुत बधाई, सभी को प्रणाम।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: