टेलीविजन के चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन में दर्शकों को लगातार हंगामे देखने को मिल रहे हैं। शो में एक तरफ कंटेस्टेंट्स के एलिमिनेट होने का सिलसिला जारी है, तो वहीं शो को और दिलचस्प बनाने के लिए दमदार कलाकारों की वाइल्ड कार्ड एंट्री भी कराई जा रही है। इधर, बीते हफ्ते शो से बाहर हुईं अभिनेत्री शमिता शेट्टी की बिग बॉस हाउस में एक बार फिर एंट्री हो गई हैं। ऐसे में अब दर्शकों को शो में कई दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेंगे।
वहीं, आज प्रसारित हुए वीकेंड का वार एपिसोड में एक तरफ जहां शो के होस्ट सलमान खान ने शमिता शेट्टी के साथ मिलकर घरवालों की क्लास लगाई। तो वहीं दूसरी तरफ महेश मांजरेकर और अंतिम मूवी की स्टार कास्ट आयुष शर्मा और महिमा मकवाना ने शो में बतौर मेहमान शिरकत की। इस दौरान जहां महेश मांजरेकर ने घरवालों की गलतफहमी दूर की तो वहीं आयुष और महिमा ने सभी सदस्यों से एक मजेदार टास्क भी करवाया।
दरअसल, आयुष और महिमा ने घरवालों से बातचीत करते हुए सभी को एक दिलचस्प टास्क करने को कहा। इसके तहत आयुष और महिमा ने करण- तेजस्वी की जोड़ी और नेहा- प्रतीक की जोड़ी को एक दूसरे के साथ धागे से बांध दिया।
इसके बाद दोनों ने बाकी बचे घरवालों से कहा कि वह इन दोनों जोड़ियों में से किस जोड़ी के धागे को काटना यानी किस के रिश्ते को खत्म करना चाहेंगे और किस के रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहेंगे। इसके बाद सभी घर वालों ने एक-एक कर नेहा और प्रतीक के रिश्ते को खत्म करने पर अपना समर्थन दिया।
टास्क को करते हुए सबसे पहले निशांत में प्रतीक और नेहा के रिश्ते के धागे को काट दिया। उन्होंने कहा कि वह अक्सर एक-दूसरे से लड़ते नजर आते हैं और उनकी हर लड़ाई कई बार एक- दूसरे के अपमान तक पहुंच जाती है। ऐसे में दोनों का अलग हो जाना ही बेहतर होगा।
वहीं, जय भानूशाली ने भी नेहा और प्रतीक के रिश्ते के धागे काटते हुए उन्हें अलग होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नेहा भी यह चाहती है कि वह प्रतीक के साथ अपने सभी रिश्ते खत्म कर दें। ऐसे में उन्हें अपनी दोस्ती खत्म कर दूर हो जाना चाहिए।
