एक-दूसरे के हाथ में थमाए राज
कैप्टेंसी का ये टास्क बहुत ही दिलचस्प रहा, जिसमें बिग बॉस ने हर किसी को किसी अन्य सदस्य का एक राज दिया। इस टास्क में बिग बॉस ने घरवालों को दो टीमों में बाट दिया। बिग बॉस ने घरवालों को कहा कि वो हर घरवाले को अन्य घरवाले का एक ऐसा राज देंगे जिसका खुलासा अगर वो कर देते हैं तो वो एक हैम्पर ले सकते हैं और साथ ही एक घरवाले को कैप्टेंसी की रेस से बाहर कर सकते हैं।
सबसे पहले शमिता शेट्टी का आशीर्वाद लेकर उमर रियाज कंफेशन रूम में गए, जहां बिग बॉस ने उमर रियाज को प्रतीक का राज सौंपा। सिंबा को बिग बॉस ने ईशान का राज दिया, प्रतीक को करण का और शमिता शेट्टी को तेजस्वी का राज बिग बॉस ने दिया। इसी हिसाब से बिग बॉस ने हर एक घरवाले को एक अन्य सदस्य का राज दिया और उन्हें कैप्टेंसी जीतने का मौका दिया।
सभी सदस्यों के राज का खुलासा घरवालों को वहां पर मौजूद एक रिकॉर्डर में रिकॉर्ड करना था और टास्क पूरा होने के बाद वो ऑडियो बिग बॉस के घर में बजा और वो कंटेस्टेंट कैप्टेंसी की रेस से बाहर हो गया। सबसे पहले इस टास्क को करने के लिए प्रतीक अंदर गए और उन्होंने करण कुंद्रा का राज खोल दिया। प्रतीक के बाद ईशान अंदर गए और उन्होंने सिंबा का राज खोला।
शमिता शुरुआत से ही पहले नंबर पर रिकॉर्ड रूम के अंदर जाना चाहती थीं। जब वो सबसे पहले नहीं जा पाईं तो काफी नाराज भी हुई। हालांकि प्रतीक और ईशान के बाद शमिता को घर के अंदर जाने का मौका मिला और उन्होंने तेजस्वी का राज खोलकर उन्हें कैप्टेंसी रेस से बाहर कर दिया। तेजस्वी शमिता के इस बर्ताव से काफी नाराज नजर आईं।
दरअसल तेजस्वी पिछले काफी समय से घर का कैप्टन बनने की कोशिश में लगी हुई हैं, लेकिन शमिता द्वारा उठाए गए एक कदम ने तेजस्वी का पूरा गेम बिगाड़ दिया। दरअसल शमिता ने तेजस्वी के खिलाफ वोट किया जिसके बाद तेजस्वी के कैप्टेंसी जीतने के चांस पूरी तरह खत्म हो गए। शमिता द्वारा ऐसा किए जाने के बाद तेजस्वी काफी गुस्से में नजर आईं और उन्होंने इस बारे में शमिता से बातचीत की। इस हफ्ते कैप्टेंसी की रेस से तेजस्वी, करण, सिंबा अभी तक बाहर हो चुके हैं।
