टीवी के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का 15वां सीजन शुरुआत से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। ऐसे में दर्शकों के लिए इस शो को 2 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। शो में शुरुआत से हो रहे हंगामे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। जैसे जैसे शो फिनाले के करीब पहुंचता जा रहा है, वैसे वैसे ही इसमें काफी दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच में शो से उमर रियाज के बाहर होने पर दर्शकों को तगड़ा झटका लगा था। उमर के घर से बेघर होने पर एक ओर जहां उनके फैंस दुखी हो गए तो वहीं कई फैंस इस पर नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं।
ऐसे में उमर रियाज के पिता ने भी अपने बेटे की एलिमिनेशन पर नाराजगी जाहिर की। हालांकि उन्होंने एलिमिनेशन के दौरान तेजस्वी प्रकाश के बर्ताव को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया। दरअसल, उमर के घर से बेघर होने के दौरान अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश काफी खुश नजर आई थीं। अभिनेत्री की यही खुशी उमर के पिता को रास नहीं आई और उन्होंने एक ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।
तेजस्वी तेज प्रकाश पर ट्वीट करते हुए उमर रियाज के पिता रियाज अहमद चौधरी ने ट्वीट करते हुए अभिनेत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा उमर के एलिमिनेशन के दौरान तेजस्वी काफी खुश दिखाई दे रही थीं। उन्हें लग रहा था कि करण अब पूरे उनके कंट्रोल में आ चुके हैं। लेकिन निशांत ने शमिता का समर्थन कर तेजस्वी को आईना दिखाया है। निशांत ने तेजस्वी को बताया है कि जिंदगी में मौकापरस्त नहीं बनना चाहिए।
Tejaswi was seen laughing with Rakhi on the eviction of @realumarriaz thinking she has now full control on KK but her so called friend Nishant persuaded Shamita new captain indirectly to rip KK or Teja from VIP status instead of Rakhi gives lesson not to be opportunist in life
— Riaz Ahmed Choudhary (@Rac57Riaz) January 12, 2022
शो में अपनी धीमी शुरुआत करने वाले उमर रियाज ने आखिर में आते- आते अपने शानदार गेम से दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसी वजह से उनकी फैन फॉलोइंग में भी काफी उछाल देखने को मिला। इतना ही नहीं अपने दमदार खेल की बदौलत उमर फिनाले फीस में अपनी जगह बनाने में भी कामयाब रहे थे।
हालांकि, शो में शुरुआत से ही उनकी कमजोरी रहे उनके आक्रामक बर्ताव में उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। दरअसल, टास्क के दौरान प्रतीक के साथ हुई हाथापाई की वजह से एक ओर जहां बिग बॉस और शो के हो सलमान खान उनसे काफी नाराज नजर आए। तो वहीं, वीकेंड के वार पर जनता के फैसले के बाद उन्हें घर से बेघर होना पड़ा।
वहीं तेजस्वी प्रकाश की बात करें तो अभिनेत्री शुरुआत से ही इस सीजन में सबकी पसंदीदा सदस्य रही हैं। हालांकि, शो के दौरान उनके गेम में हुए परिवर्तन ने कई लोगों को निराश कर दिया। लोगों की इस निराशा का असर उनकी लोकप्रियता पर भी देखने को मिला और वह करण कुंद्रा से पीछे होती नजर आ रही हैं।
![](/wp-content/uploads/2020/04/logo-news.jpg)